9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elephant attack: घर के बाहर निकलते ही युवक का हाथी से हो गया सामना, दौड़ाकर कुचला, बाइक भी तोड़ डाली

Elephant attack: ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद हाथी वहां से जंगल की ओर चला गया, गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है भर्ती

2 min read
Google source verification
Elephant attack

Injured young man

अंबिकापुर. Elephant attack: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकनगर में दल से बिछडक़र पहुंचे हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया। वह घर के बाहर निकला ही था कि यह घटना हो गई। हाथी द्वारा कुचले जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी (Elephant attack) हो गया। हाथी ने उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण को इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनकनगर निवासी नितेश पंडो (24) बुधवार की बुधवार की सुबह करीब 6 बजे सो कर उठा और घर से बाहर निकला तो उसका सामना एक हाथी (Elephant attack) से हो गया। अपने सामने हाथी को देखकर वह घर के भीतर भागने लगा, तभी हाथी ने उसे दौड़ाते हुए कुचल कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

गांव के लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद हाथी (Elephant attack) वहां से चला गया। जाते-जाते हाथी ने नितेश के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इधर गंभीर रूप से जख्मी नितेश को इलाज केलिए परिजन ने प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: कलेक्टर पहुंचीं मार्केट, कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदकर आम जनता को किया प्रोत्साहित, जारी किया ये आदेश

Elephant attack: 9 हाथियों का दल कर रहा विचरण

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतापपुर, धरमपुर सर्किल में 9 हाथी कई दिनों से विचरण कर रहे हैं। मंगलवार को हाथी राजपुर वन परिक्षेत्र की ओर चले गए थे। इसके बाद पुन: बुधवार को लौट (Elephant attack) आए हैं। इसी दल में से एक दंतैल हाथी बिछडक़र कनकनगर गांव में उत्पात मचा रहा है।

फसल को कर रहे बर्बाद

प्रतापुपर वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों का दल (Elephant attack) कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथी आस-पास के गांव में आकर धान व गन्ने की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। पसंदीदा फसल होने की वजह से वे इसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर ग्रामीणों को हाथी के पीछे न भागने की समझाइश दी गई है। वहीं उन्हें सतर्क रहने भी कहा गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग