
Gangrape accused arrested
अंबिकापुर. फेसबुक पर युवती की दोस्ती (friendship on facebook) एक युवक से हुई थी। इसके बाद युवक 23 अक्टूबर को शहर से युवती को अपने साथ बाइक पर मैनपाट घूमाने के नाम पर ले गया। इसके बाद युवक ने उसे अपने गांव जशपुर के ग्राम कछार में ले जाकर अपने 3 और दोस्तों के साथ 8 दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार (Gang rape) किया।
31 अक्टूबर को पीडि़ता किसी तरह इनके चंगुल से भाग कर अंबिकापुर पहुंची और इसकी रिपोर्ट कोतवाली (Kotwali) में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछार निवासी कुलदीप लकड़ा की दोस्ती कुछ दिन पूर्व फेसबुक के माध्यम से एक युवती से हुई थी। युवती शहर के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है। युवती 23 अक्टूबर को अंबिकापुर मजदूरी करने आई थी।
यहां कुलदीप युवती से मिला और मैनपाट (Mainpat) घूमाने के नाम पर अपने साथ बाइक में ले गया। मैनपाट घूमाने के बाद युवती को वह अपने गांव कछार ले गया। यहां उसने अपने दोस्त अजय Singh व राजकुमार सिदार व एक अन्य के साथ युवती को एक घर में बंधक बनाकर 8 दिनों तक सामूहिक बलात्कार (Gang rape) किया।
चंगुल से छूटकर पहुंची अंबिकापुर
पीडि़ता 23 से 31 अक्टूबर तक आरोपियों के चंगुल में रही। 31 अक्टूबर को वह मौका देखकर आरोपियों के चंगुल से भाग कर अंबिकापुर पहुंची और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली टीआई ने इसकी जानकारी एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर पुलिस ने धारा 376 (डी) के तहत तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Published on:
03 Nov 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
