8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Latest murder case: दारू-मुर्गा पार्टी के बाद भतीजी ने की चाची की हत्या, फिर साड़ी में लगा दी आग, बोली थी- लडक़ों को क्यों बुलाया?

Latest murder case: भतीजे के घर पर रात में हुई भी दारू-मुर्गा की पार्टी, चाची-भतीजा के अलावा भतीजी व उसके पुरुष दोस्त भी पहुंचे थे, हत्या के बाद हुई फरार

2 min read
Google source verification
Latest murder case

Police reached on the spot

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने अपनी चाची की जलती लकड़ी से प्रहार कर दिया। बेहोशी की हालत में उसने चाची के कपड़ों में आग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। हत्या (Latest murder case) करने के बाद वह भाई के घर से फरार हो गई। पुलिस ने भाई को हिरासत में लिया है, जबकि उसकी खोजबीन में जुटी है। दरअसल बुधवार की रात चाची, भतीजी व भतीजे ने दारू-मुर्गा की पार्टी की थी। इसमें भतीजी के पुरुष दोस्त भी शामिल हुए थे। पार्टी के बाद चाची ने दोस्तों को बुलाने व उनके साथ घूमने को लेकर भतीजी पर आपत्ति जताई थी।

धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर निवासी भिनसरही पति रामसाय विश्वकर्मा 50 वर्ष, अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा के साथ भतीजे चंठू उर्फ अमृत विश्वकर्मा के घर बुधवार की रात दारु-मुर्गा (Latest murder case) की पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी में भतीजी के कुछ दोस्त भी आए थे। इसके बाद सभी ने छक कर शराब पी और मुर्गा खाया।

पार्टी खत्म होने के बाद चाची ने भतीजी से कहा कि वह लडक़ों को पार्टी में क्यों बुला लाई तथा उनके साथ क्यों घूमती है। इस बात पर भतीजी को गुस्सा आ गया और उसने जलती लकड़ी से चाची के सिर पर प्रहार कर दिया।

इससे वह बेहोश हो गई। इस बीच भतीजी ने उसकी साड़ी में आग लगा दी। लकड़ी से प्रहार व आग की वजह से चाची की मौके पर ही मौत (Latest murder case) हो गई। इसके बाद आरोपी भतीजी वहां से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें:Severe cold in Surguja: शहर का 6 तो मैनपाट का पारा पहुंचा 3 डिग्री, पत्तों पर जमीं ओस की बूंदें, ठंड से ग्रामीण की मौत की आशंका

भतीजे ने पड़ोसी के दरवाजे पर फेंकी लाश

इधर भतीजे चंठू उर्फ अमृत ने चाची की लाश (Latest murder case) घर से उठाकर पड़ोस में रहने वाले झनक राम के दरवाजे पर फेंक दिया। सुबह जब झनक राम के परिवार वाले बाहर निकले तो भिनसरही का शव पड़ा देखा।

इसकी सूचना उन्होंने धौरपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई रामधनी सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Latest murder case: भतीजे ने बताई पूरी कहानी

इधर रात में दारू-मुर्गा की पार्टी की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने मृतका के भतीजे चंठू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। इस पर उसने रात की पूरी घटना (Latest murder case) के बारे में बताया। इधर पुलिस को आरोपी प्रभा विश्वकर्मा के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। वह फरार है। पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग