6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Obscene photo: मंगेतर को भेज दी युवती की आपत्तिजनक फोटो, सोशल मीडिया पर भी किया वायरल, टूटा रिश्ता

Obscene photo: पूर्व परिचित युवक ने युवती का अपने साथ लिया गया आपत्तिजनक फोटो कर दिया वायरल, युवती के घरवाले उक्त युवक को नहीं करते थे पसंद

less than 1 minute read
Google source verification
Obscene photo

Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का आपत्तिजनक फोटो (Obscene photo) वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की शादी किसी और से तय हो गई थी। युवक ने युवती का उक्त फोटो उसके मंगेतर को भी भेज दिया था। ऐसे में उसका वैवाहिक रिश्ता भी टूट गया। युवक की धमकी से परेशान युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती ने सीतापुर थाने में की गई शिकायत में बताया है कि रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम ओंगना के आकाश प्रधान पिता स्व. उमेन प्रधान 25 वर्ष से एक वर्ष पहले जान-पहचान हुई थी।

दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और उनमें बातचीत होती थी। इसी बीच आकाश प्रधान (Obscene photo) ने उसकी कुछ फोटो खींच कर अपने पास रख ली थी। युवती के परिजन आकाश को पसंद नहीं करते थे और युवती की मर्जी से ही उसका विवाह दूसरे जगह तय कर फलदान किया था।

इसी बीच आकाश प्रधान ने मना करने के बाद भी युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो (Obscene photo) भेज दिया। उक्त फोटो को उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें: Officers dance video: आबकारी अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर किया डांस, आप भी देखें वीडियो

Obscene photo: टूट गया रिश्ता

मंगेतर ने युवक के साथ युवती की फोटो (Obscene photo) देखी तो दोनों के बीच खटपट की स्थिति बनी और उसका रिश्ता टूट गया। इधर आरोपी युवक शादी कहीं भी नहीं होने देने की धमकी युवती को देने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।