
Car rider man caught in CCTV
अंबिकापुर। बनारस मार्ग शहर से लगे ग्राम चठिरमा में छड़-सीमेंट के व्यवसायी के घर पर अलसुबह कार सवार 2 युवक पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) फेंक कर फरार हो गए। आवाज सुनकर व्यवसायी का परिवार बाहर निकला तो सोफे में आग लगी हुई थी। आग बुझाने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो कार सवार 2 युवक वहां से भागते नजर आए। इसकी सूचना व्यवसायी ने गांधीनगर थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
शहर से लगे ग्राम चठिरमा निवासी संजीत कुमार व्यापारी की बनारस मुख्य मार्ग पर घर से अटैच सीमेंट-छड़ की दुकान है। बुधवार की रात व्यवसायी दुकान बंद कर परिजनों के साथ सो रहा था। गुरुवार की अलसुबह 4 बजे कार सवार 2 युवकों ने उसके घर पर पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) फेंका और फरार हो गए।
बम (Petrol bomb attack) फटने की आवाज सुनकर व्यवसायी व उसके परिजनों की नींद खुली तो वे बाहर निकले। इस दौरान बरामदे में रखा सोफा जल रहा था। फिर तत्काल उन्होंने आग बुझाई।
व्यवसायी ने सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। उसने जब सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि एक कार दुकान के बाहर आकर रुकी। उसमें से 2 युवक बाहर निकले और पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) जलाकर घर की ओर फेंक दिया। इसके बाद कार में बैठकर वे फरार हो गए।
घटना (Petrol bomb attack) से व्यवसायी संजीत व्यापारी व उसका परिवार दहशत में है। युवकों ने किस वजह से घर पर पेट्रोल बम फेंका, इसका पता नहीं चल सका है।
व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
Updated on:
26 Dec 2024 06:10 pm
Published on:
26 Dec 2024 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
