
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के अजीब व्यवहार और शासन से पूरी दुनिया परिचित है। अपने व्यवहार से दुनिया को चौंकाने वाले ट्रंप ने इस बार एक ऐसा कारनामा किया है कि इस बारे में सुनकर पूरी दुनिया हैरान है। अमरीकी राष्ट्रपति ने एक बैठक में बोलते हुए अचानक पूछा कि 'बांग्लादेश ( Bangladesh ) कहां है?'
इससे पहले कि डोनाल्ड ट्रंप से इस बारे में सवालों का सामना करना पड़ता, उनके सलाहकार ने जल्दी से स्थिति को संभाला। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'म्यांमार के ठीक बगल में बांग्लादेश है।'
फिर शर्मसार हुए ट्रंप
बता दें कि एक दिन पहले नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नादिया मुराद ( Nadia Murad ) ने अमरीकी राष्ट्रपति से उनके कार्यालय में मुलाकात की। रोहिंग्याओं के साथ किस तरह से दुर्व्यवहार किया जा रहा है और कैसे आईएस आतंकवादी इराक में यजीदी महिलाओं को कैदी बना रहे हैं इस बारे में एक प्रतिनिधिमंडल ट्रंप से मदद मांगने गया। ट्रंप इन सभी समस्याओं बारे में विस्तार से पूछ रहे थे।
इस मीटिंग में एक रोहिंग्या मुस्लिम व्यक्ति ने ट्रंप से मदद की अपील करते हुए कहा, 'मैं बांग्लादेश के एक शरणार्थी शिविर से आया रोहिंग्या हूं। शरणार्थी जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं। आप इसमें हमारी मदद कैसे कर सकते हैं?' ट्रंप ने बदले में तुरंत पूछा,'यह बांग्लादेश कहाँ है?'
नादिया मुराद से पूछा- आपको नोबल क्यों मिला था
बता दें कि इसी मीटिंग में ट्रंप ने एक और ब्लंडर किया था। उन्होंने यज़ीदी महिला नाज़िया मुराद जो आईएस के आतंकवादियों से बच निकली थीं, उनसे पूछा कि, 'आपको नोबल क्यों मिला था।' नाडिया मुराद ट्रंप को महिलाओं की समस्याओं के बारे में बताया। उस क्षण अचानक ट्रंप को यह कहते हुए सुना गया, 'आपको नोबेल मिला है! वाकई कमाल है, लेकिन इसका क्या कारण है?' बता दें कि नादिया संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति के शब्दों को सुनकर बेहद असहज हो गई थीं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
20 Jul 2019 12:59 pm
Published on:
20 Jul 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
