अमरीका में भारतीय मूल के पेट्रोल स्टेशन के मालिक की दिनदहाड़े हत्या, बेटी का था उस दिन जन्मदिन
नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2021 06:41:44 pm
भारतीय मूल के अमित पटेल का अमरीका के जार्जिया में पेट्रोल स्टेशन है। वह बैंक में कैश जमा करने गए थे, तभी लुटेरों ने उनकी हत्या कर दी। घटना वाले दिन उनकी इकलौती बेटी का जन्मदिन था और वे उसकी तैयारी कर रहे थे। अमित अपने पेट्रोल पंप से वीकेंड की बिक्री की रसीद बैंक में जमा करने के बाद वह अपनी तीन साल की बेटी का जन्मदिन मनाने की योजना बना रहा था।
नई दिल्ली। अमरीकी राज्य जॉर्जिया में एक पेट्रोल स्टेशन के भारतीय मूल के मालिक की उनके बेटी के जन्मदिन पर दिनदहाड़े एक बैंक के सामने हत्या कर दी गई। इस बैंक के साथ ही पुलिस स्टेशन भी स्थित है। टीवी स्टेशन डब्ल्यूटीवीएम ने काउंटी कोरोनर के हवाले से बताया कि 45 वर्षीय अमित पटेल की कोलंबस में एक डकैती के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके साथी विनी पटेल ने बताया कि अपने पेट्रोल पंप से वीकेंड की बिक्री की रसीद बैंक में जमा करने के बाद वह अपनी तीन साल की बेटी का जन्मदिन मनाने की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा, वह कभी नहीं भूल सकतीं कि उनके जन्मदिन पर उनके पिता के साथ क्या हुआ था। उनके अनुसार, अमित पटेल के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं।