scriptअमेठी डीएम का फरमान, खुले में शौच करने वालों की छपवाएं फोटो, खुराफात करने पर लाठियों से पीटकर भेजें जेल | Swachh Yug Campaign against open defecation in Amethi | Patrika News
अमेठी

अमेठी डीएम का फरमान, खुले में शौच करने वालों की छपवाएं फोटो, खुराफात करने पर लाठियों से पीटकर भेजें जेल

– Amethi DM राम मनोहर मिश्र ने खुले में शौच करने वालों की वीडियोग्राफी करने का दिया आदेश
– कहा खुले में शौच करने वालों की फोटो अखबार में छपवाई जाए
– खुराफात करने पर लाठियों से पीटा जाए

अमेठीJun 22, 2019 / 02:28 pm

Karishma Lalwani

dm ram manohar mishra

अमेठी डीएम का फरमान, खुले में शौच करने वालों की छपवाएं फोटो, खुराफात करने पर लाठियों से पीटकर भेजें जेल

अमेठी. राष्ट्र पिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। बापू के देखे गए सपने की तरफ सकारात्मक रुख अपनाकर केंद्र की बेजेपी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान ( Swachh Bharat Abhiyan) की शुरुआत की। जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई को लेकर जागरुक किया गया। वहीं खुले में शौच न करने को लेकर सरकार ने ‘स्वच्छ युग’ अभियान की शुरुआत की। लोगों ने भी सरकार की नेक पहल का स्वागत किया और इस क्रम में सम्पूर्ण सहभागिता निभाई।
अमेठी डीएम का फरमान

गांवों को ओडीएफ मुक्त करने के लिए विभिन्न जिलों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया गया। कहीं यह सफल हुआ तो कहीं लापरवाही व आलस अभियान के आड़े आ गया। इसी क्रम में अपने जिले को साफ और खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अमेठी डीएम डॉक्टर राम मनोहर मिश्र ( Amethi DM Ram Manohar Mishra) ने तुगलकी फरमान सुनाया।
फोटो खींच अखबार में छपवाइये

स्वच्छ भारत को लेकर अमेठी डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अमेठी डीएम ने कहा कि 25 तारीख से अगर कोई व्यक्ति सड़क किनारे शौच करता दिखे, तो उसका वीडियो बनाइये, फोटों खीचिए और अखबार में छपवाइये। डीएम ने कहा कि खुले में शौच करने वाले व्यक्ति को दंडित करने के लिए उनकी तरफ से पूरी छूट है। अगर व्यक्ति खुराफात करे, तो उसे लाठियों से पीटकर जेल भेजिये। डीएम ने यह सूचना एक हफ्ते पहले जारी की ताकि ऐसा करने वाले व्यक्ति सतर्क हो जाएं और अपनी आदत सुधार लें। तीन चार दिन में लोग अपनी आदत बदल लेगें।
डीएम डॉक्टर राम मनोहर मिश्र ने ये बातें अमेठी के कठौरा में चैपाल लगाने के दौरान कहीं। उन्होंने दरोगा को बुलाकर यह फरमान दिया कि अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करता है, तो उसकी वीडियोग्राफी और फोंटो खीच कर अखबार में छपावाई जाए। उनके खिलाफ मुकदमा लिखिए जिससे कि ये सतर्क हो जाएं।
मजदूर से जूते साफ करवाने का वीडियो वायरल

इससे पहले अमेठी के डीएम का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे मजदूर से अपने जूते साफ करवाते हुए दिखे। मुसाफिरखाना के नेवादा में गौ संरक्षण के लिए पहुंचे डीएम राम मनोहर मिश्र के जूतों में मिट्टी लग गई थी, जिसे मजदूर से साफ करवाया गया। हालांकि, डीएम ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

Home / Amethi / अमेठी डीएम का फरमान, खुले में शौच करने वालों की छपवाएं फोटो, खुराफात करने पर लाठियों से पीटकर भेजें जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो