मनोरंजन

‘ज़िन्दगी मेरी दिलचस्प इक दास्तां हुई…’, धर्मेंद्र की कलम से निकली ऐसी ही 11 चुनिंदा शायरियां

Dharmendra 90th Birthday: धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पोस्ट करते थे। कभी वो फैंस को गुड मॉर्निंग मैसेज देते थे, तो कभी अपनी शायरी के जरिए जिंदगी की सीख देते थे। आज धर्मेंद्र की कलम से निकली कुछ शायरियां आपके लिए लाए हैं।

4 min read
Dec 08, 2025
फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

Dharmendra 90th Birthday:धर्मेंद्र, हिंदी सिनेमा के वो एक्टर थे जिन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए। कभी वो रोमांटिक हीरो बनकर हीरोइन के साथ गाना गाते दिखे तो कभी हीरोइन के जीजा को फंसाने के लिए शुद्ध हिंदी बोलते हुए नजर आये। कभी कॉमेडी करते हुए नजर आये तो कभी हीरोइन को सताने वाले बदमाशों के साथ हाथापाई करते भी दिखे। फिल्मी दुनिया के इतर अगर उनकी रियल लाइफ पर बात की जाए तो उनकी निजी जिंदगी किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं।

ये भी पढ़ें

धर्मेंद्र की वो फिल्म जिसके लिए उन्हें लेनी पड़ी थी इंग्लिश की ट्यूशन, हॉलीवुड सितारे भी आये थे नजर

सपने में भी दिखता था फिल्मी पर्दा

अगर ये कहा जाए कि धर्मेंद्र की असल जिंदगी की कहानी काफी फिल्मी थी तो ये गलत नहीं होगा। उनकी फिल्मी कहानी की शुरुआत हुई 8 दिसंबर 1935, को पंजाब के लुधियाना के एक गांव साहनेवाल से। ये वही गांव है जिसकी मिट्टी में धर्मेंद्र का बचपन बीता। यही वो गांव है जहां उन्होंने पढ़ाई की। पढ़ाई में मन तो लगता नहीं था, मन तो था बस कि आस-पास अप्सराएं घूमती रहें। काम था बस सिनेमा में जाने का सपना देखना। वो कहते हैं ना कि बच्चे के मन को मां के अलावा कोई समझ नहीं सकता। मां के कहने पर धर्मेंद्र ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और फिल्मों में काम करने का उनका सपना सच हुआ। 1960 में आई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा। वहीं, 1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने उनको एक एक्शन हीरो की पहचान दिलाई। यही वो फिल्म थी जिसने धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही-मैन बनाया।

धर्मेंद्र की फोटोज। (फोटो सोर्स : @aapkadharam)

वहीं, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' में वो आखिरी बार शबाना आजमी के साथ रोमांस करते नजर आये। बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' इसी साल 2025 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। 24 नवम्बर 2025 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गए और अपने चाहने वालों के दिलों में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ गए। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और हमेशा के लिए फैंस को सुनहरी यादें दीं।

रील लाइफ के इतर थी रियल लाइफ

फिल्मों में आने से पहले उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उनके 4 बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हुए। फिल्मों में आने के बाद उनको ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया और शादीशुदा होते हुए और बिना पहली पत्नी को छोड़े उन्होंने उनसे शादी की। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और आहना देओल हुईं। धर्मेंद्र ने अपनी दोनों पत्नियों को बराबर का सम्मान और प्यार दिया।

सोशल मीडिया पर रहते थे एक्टिव

धर्मेंद्र अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते थे और उनके लिए पोस्ट करते थे। कभी वो फैंस को गुड मॉर्निंग सन्देश देते तो कभी अपनी शायरी के जरिए जिंदगी की सीख देते थे। वो आये दिन इंस्टग्राम (@aapkadharam) पर शायरी पोस्ट करते थे जिनको उन्होंने खुद ही लिखा था। आज धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर उनकी कलम से निकली कुछ शायरी आपके लिए लाए हैं।

आप भी पढ़िए धर्मेंद्र की कलम से निकली कुछ बेहतरीन शायरीयां

"अपने ही नशे में झूमता हूं"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"पीरी से जवानी गई नहीं"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"आप से कुछ कहे नहीं बनता"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"और हम सुर्खुरू हुए"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"मट्टी का बेटा हूं"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"इन आहों में गर्मी भर लो"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"इंसानियत की मगर कद्र होती है"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"जिंदगी मेरी दिलचस्प इक दास्तां हुई"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

"इक मुंतजिर मैं भी…"

फोटो डिजाइन पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया से चले गए लेकिन उनकी बातें, उनकी मुस्कान, उनकी इंसानियत और उनका व्यक्तित्व कभी मर नहीं सकता।

ये भी पढ़ें

धर्मेंद्र को याद कर टूटा सलमान खान के सब्र का बांध, रोते हुए बोले- मेरी मां और धरम जी का…

Also Read
View All

अगली खबर