भोपालPublished: Mar 31, 2023 12:42:11 pm
Sanjana Kumar
April 2023: Grah gochar and sun eclipse will make rich these zodiac signs: इन सभी खगोलिय घटनाओं का असर कुछ राशियों को विशेष रूप से प्रभावित करेगा। इस माह ही नहीं बल्कि अप्रैल के बाद अगले दो महीने तक कुछ ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों को परेशान करेगी। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें ग्रहों के यही योग-संयोग आर्थिक लाभ दिलाने वाले साबित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक मिथुन, सिंह, कन्या राशि के लोगों के लिए अप्रैल का माह लाएगा खुशियां, लेकिन इन्हें रहना होगा सावधान भी, क्यों जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख...
April 2023: Grah gochar and sun eclipse will make rich these zodiac signs: शनिवार से साल 2023 का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो जाएगा। इस माह में जहां धन-वैभव और ऐश्वर्य के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। बल्कि इस माह में सूर्य, देव गुरु बृहस्पति, चंद्रमा, राहु के साथ ही अन्य ग्रह भी अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। कई नक्षत्रों की चाल भी इस माह में बदलने जा रही है। वहीं साल का पहला सूर्य ग्रहण भी इसी माह में लगने जा रहा है। इन सभी खगोलिय घटनाओं का असर कुछ राशियों को विशेष रूप से प्रभावित करेगा। इस माह ही नहीं बल्कि अप्रैल के बाद अगले दो महीने तक कुछ ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों को परेशान करेगी। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें ग्रहों के यही योग-संयोग आर्थिक लाभ दिलाने वाले साबित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक मिथुन, सिंह, कन्या राशि के लोगों के लिए अप्रैल का माह लाएगा खुशियां, लेकिन इन्हें रहना होगा सावधान भी, क्यों जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख...