9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shukra Uday 2025: शनि गोचर और नवरात्रि से पहले सुख के दाता शुक्र का उदय, 4 राशियों की जाग जाएगी तकदीर, खूब धन लाभ और सफलता के योग

Shukra Uday 2025: शनि गोचर और नवरात्रि से पहले सुख समृद्धि के दाता शुक्र उदय करने वाले हैं। इससे 4 राशियों का भाग्योदय हो सकता है। इससे इन राशियों को धन लाभ और सफलता के संकेत है। आइये जानते हैं शुक्र उदय का फल (Venus rise in pisces effect)

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Mar 18, 2025

Shukra Uday 2025 Before Saturn transit

Shukra Uday 2025 Before Saturn transit: शनि गोचर से पहले शुक्र उदय का जानें असर

Shukra Uday 2025 Before Saturn Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 19 मार्च 2025 बुधवार को शाम 7 बजे सुख समृद्धि के कारक शुक्र अस्त हो जाएंगे। इसके बाद यानी 29 मार्च को शनि गोचर और 30 मार्च को नवरात्रि की शुरुआत से पहले मीन राशि में शुक्र उदय करेंगे। इससे शुक्र की पॉवर बढ़ जाएगी।


कुछ पंचांग के अनुसार 23 मार्च रविवार को सुबह 5.52 बजे शुक्र उदय की यह घटना घटेगी और कुछ पंचांग के अनुसार 28 मार्च को सुबह 6.50 बजे शुक्र उदय होगा। लेकिन इसके प्रभाव से राशियों की तकदीर बदल देगी। इन्हें सुख समृद्धि, धन वैभव और सफलता मिलेगी। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां


वृषभ राशि (Shukra Uday 2025 Effect On Taurus)

शुक्र उदय 2025 से वृषभ राशि वालों की मनोकामना पूर्ति हो सकती है। इस समय लोन से लाभ हो सकता है। करियर के क्षेत्र में शुक्र उदय से वृषभ राशि वालों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। नेतृत्‍व करने का भी मौका मिल सकता है। वृषभ राशि के व्‍यापारियों को कोई नई डील मिल सकती है, जिससे अच्‍छा मुनाफा होगा। प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सफल होंगे।


आर्थिक मामलों में आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा, जिससे अधिक धन कमाने में सफल होंगे। अच्छीआमदनी से बचत भी कर पाएंगे। जीवनसाथी से तालमेल खुशनुमा पल बिताने का मौका देगा। जीवनसाथी से भावनाओं को साझा कर सकते हैं। वहीं इस समय इम्युनिटी मजबूत होने से वृषभ राशि वालों की सेहत अच्‍छी रहने वाली है। मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

ये भी पढ़ेंः

Shukra Asta 2025: गुरु की राशि में शुक्र हुए अस्त, एक हफ्ते इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान, जेब पर पड़ेगा आर्थिक बोझ

कन्या राशि (Shukra Uday 2025 Effect On Virgo)


शुक्र का कुंभ राशि में उदय भले ही संचार की कमी के कारण कन्या राशि वालों का दोस्‍तों से झगड़ा करा सकता है, इससे कन्या राशि वालों की छवि खराब हो सकती है। लेकिन करियर और फैमिली लाइफ में यह समय अच्छा रहेगा। इस समय कन्या राशि वालों को नौकरी में अच्‍छा परिणाम मिलेगा, नए अवसर और खुशी मिलेगी।


इस समय कन्या राशि के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। अच्छे मैनेजमेंट से व्यापार को बढ़ाने में सफल होंगे। निजी जीवन में पार्टनर से तालमेल रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। प्रतिदिन 41 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें, लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः

Budh Asta Horoscope: 5 राशि के करियर के लिए आने वाले 16 दिन खतरनाक, बुध अस्त से हो सकता है भयंकर नुकसान


मकर राशि (Shukra Uday 2025 Effect On Capricorn)

मीन राशि में शुक्र उदय मकर राशि वालों को अत्‍यधिक लाभ दिला सकता है। इस समय में आपकी बुद्धि तेज होगी। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो लाभदायक रहेगी।

मकर राशि के व्यापारियों को नए व्यापार का मौका मिल सकता है। इसमें बड़े मुनाफे का भी उम्‍मीद है। इस ग्रह गोचर से आप सफल उद्यमी बनने की ओर बढ़ेंगे।


जीवनसाथी से अच्‍छे से बात करने से रिश्‍ते में सुख-शांति और मिठास घुलेगी। इस समय आप खुद को फिट महसूस करेंगे, आपकी ऊर्जा में भी वृद्धि होगी। शनिवार के दिन शनि ग्रह की पूजा करें।

ये भी पढ़ेंः

Rashifal Today 19 March: वृषभ, मकर समेत 7 राशियों के घर खुशियां देंगी दस्तक, आर्थिक लाभ, शुभ समाचार के योग, पढ़ें आज का राशिफल


कुंभ राशि (Shukra Uday 2025 Effect On Aquarius)

शुक्र का मीन राशि में उदय कुंभ राशि वालों का भाग्‍योदय करेगा। इस अवधि में आपको खूब लाभ की संभावना है, पैसों की बचत भी करने में सफल होंगे। करियर में आपकी आशा बलवती होगी और कार्यक्षेत्र में प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।


बिजनेस के क्षेत्र में आपको कुशलता से कार्य करने और नेतृत्‍व के गुण की वजह से अच्‍छा मुनाफा होगा। निजी जीवन में पार्टनर से तालमेल अच्छा रहेगा, जो जीवन में खुशियां लाएगा। इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शनिवार के दिन विकलांग लोगों को अन्‍न का दान करें।

ये भी पढ़ेंः

Mercury Set: बुध अस्त से कहीं खुशी कहीं गम, जानें व्यापार में रहेगी तेजी या मंदी की आशंका

#Rashifal-2025में अब तक