26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने दिया विवादित बयान, बोले- ऐसा लग रहा है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया

बागपत लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने शिवालखास पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषण पत्र पर उठाए सवाल बोले- कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो आतंकवाद और आतंकी कार्यों में लिप्त देश विरोधी कार्रवाई को समाप्त कर देगी युवराजों के भरोसे अगर इस देश की बागडोर देंगे तो वही बंटाधार करेंगे

3 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Apr 03, 2019

cm yogi adityanath

सीएम योगी ने दिया विवादित बयान, बोले- ऐसा लग रहा है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया

बागपत. मेरठ के शिवालखास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प सभा के दौरान विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस में घुसपैठ करके पार्टी को ही हाईजैक कर लिया है, ऐसा शर्मनाक दृश्य देश के सामने कांग्रेस और उससे जुड़े सहयोगी दल पैदा करना चाहते हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह बताया गया है कि पार्टी अगर सत्ता में आई तो आतंकवाद और आतंकी कार्यों में लिप्त देश विरोधी कार्रवाई को समाप्त कर देगी, जो अत्यंत शर्मनाक है और भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती भी पेश करता है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा- पिछले चुनाव में पिता को तीसरे नंबर पर पहुंचाया था, पुत्र के साथ भी एेसा ही करें

बागपत लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने शिवालखास पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि देश के जवान माइनस 40 डिग्री पर भी देश की सुरक्षा करते हैं। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हैं, लेकिन कांग्रेस कहती है कि सेना और अर्धसैनिक बलों को जो अतिरिक्त अधिकार मिले हैं वे समाप्त होने चाहिएं। इसको कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को खारिज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Eelction: भाजपा नेता ने गाया ऐसा 'रैप', आप भी देखिए वीडियो में

कांग्रेस और लोकदल पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बागपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतार रही है। वह कहते हैं कि एक युवराज कांग्रेस में होंगे और एक युवराज लोकदल में होंगे। युवराजों के भरोसे अगर इस देश की बागडोर आप देंगे तो वही बंटाधार करेंगे, जो घोषणा पत्र में इन्होंने कहा है। घोषणा पत्र में कहा कि हम आतंकवादियों को नए अधिकार देंगे और सेना के अधिकारों को वापस लेंगे। आतंकवादियों से कहेंगे कि वह गोली चलाएं और सेना से कहेंगे कि वह गोली न चलाएं। वहीं जब निर्दोष लोग मारे जाएंगे तो कांग्रेस के नेता कहेंगे हम देख रहे हैं और देखेंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा के इस नेता का दावा- केजरीवाल का भ्रष्टाचार दबोचा, जल्द एेसे लोगों को कराएंगे जेल यात्रा- देखें वीडियो

लोकदल की मंशा पर उठाया सवाल

किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं और इसके लिए हम काम करना अपना दायित्व समझते हैं, क्योंकि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के प्रति हमें प्रेरणा प्रदान की। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं उनके पुत्र और पौत्र में कोई किसान के गुण हैं उनको तो पता ही नहीं होगा। एक बार पूछ रहे थे कि गन्ना आम के पेड़ पर लगता है या यूके लिप्टिस के पेड़ पर लगता हैं। जब इनसे पिछली बार लोगों ने पूछा था कि रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण होना चाहिए तो उन्होंने कहा था कि मिल विस्तारीकरण क्यों कर रहे हैं। हम चीनी का पौधा लगा देते हैं, वह सोचते हैं जैसे चीन है ऐसे ही चीनी का कोई पौधा होगा। जिनको यह नहीं मालूम कि आलू जमीन के नीचे होता है या जमीन के ऊपर वह लोग आपके बीच में आकर के बड़ी-बड़ी डींग हांकेंगेे। इसलिए उनके चक्कर में आने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- जया प्रदा ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान

दगें के जख्मों को दी हवा

2013 में मुजफ्फरनगर में हमने लोगों की पीड़ा को देखा है। जब दो जवान लोगों की निर्मम हत्या हुई थी तो चौधरी अजीत सिंह कहां खड़े थे। उन्होंने किसके पक्ष में आवाज उठाई थी। उसके बाद उनको जाति की बात याद नहीं आई, तब उन्होंने आपकी पीड़ा को नहीं सुना था और दंगाइयों के पक्ष में खड़े होकर और हमारी पूरी विरासत को कलंकित किया था। अगर वह हमारे संकट में खड़े नहीं हो सकते तो हमारा भी दायित्व बनता है, हम भी उनके साथ खड़े नहीं हो सकते।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने इस वर्ग से वोट के लिए की एेसी अपील कि आपने कभी सुनी नहीं होगी!