जब पिता की गोद में अदालत पहुंचा तीन साल का गुंडा, मुंह छिपाते नजर आये पुलिसवाले
बहराइचPublished: May 30, 2018 11:35:38 am
ठीक से बोलना भी नहीं आता, पुलिस ने मासूम को बना दिया गुंडा...
बहराइच. उत्तर प्रदेश की पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। मामला श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के कटहा पंचायत का है, जहां तीन साल के मासूम को पुलिस ने अनुसूचित जाति उत्पीड़न का अपराधी बना दिया। यही नहीं डीएम व न्यायालय ने भी तीन साल के इस मुल्जिम को गुंडा एक्ट में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अनुसूचित जाति उत्पीड़न की जांच करने गए सीओ इकौना ने भी घटना की पुष्टि करते हुए न्यायालय पर चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को तीन साल का गुंडा पिता की गोद में बैठ कर न्यायालय पहुंचा, जहां ये तीन साल का मासूम चर्चा का विषय बन गया।