scriptpolice files gunda act case against three years boy in shravasti up | जब पिता की गोद में अदालत पहुंचा तीन साल का गुंडा, मुंह छिपाते नजर आये पुलिसवाले | Patrika News

जब पिता की गोद में अदालत पहुंचा तीन साल का गुंडा, मुंह छिपाते नजर आये पुलिसवाले

locationबहराइचPublished: May 30, 2018 11:35:38 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

ठीक से बोलना भी नहीं आता, पुलिस ने मासूम को बना दिया गुंडा...

police files gunda act case
बहराइच. उत्तर प्रदेश की पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। मामला श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के कटहा पंचायत का है, जहां तीन साल के मासूम को पुलिस ने अनुसूचित जाति उत्पीड़न का अपराधी बना दिया। यही नहीं डीएम व न्यायालय ने भी तीन साल के इस मुल्जिम को गुंडा एक्ट में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अनुसूचित जाति उत्पीड़न की जांच करने गए सीओ इकौना ने भी घटना की पुष्टि करते हुए न्यायालय पर चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को तीन साल का गुंडा पिता की गोद में बैठ कर न्यायालय पहुंचा, जहां ये तीन साल का मासूम चर्चा का विषय बन गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.