29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरो सद्भावना टूर्नामेंट की सिरमौर बनी प्रशासन एकादश

पियूष नेवारे बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

2 min read
Google source verification
पियूष नेवारे बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

पियूष नेवारे बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

बालाघाट. स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में मप्र श्रमजीवी संघ से आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरूवार की दोपहर पुलिस इलेवन बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेला गया। फाइनल मैच में सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे, विधायक मधु भगत, विधायक विवेक पटेल, संजय सिंह कच्छवाहा, आनंद कोछड़ आदि मौजूद रहे।
पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रशासन एकादश को क्षेत्र रक्षण करने के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में पुलिस इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। विजय डावर ने 34 रन, इरफान कुरैशी ने 25 रन, निश्चल लेवी ने 24 रन का योगदान दिया। प्रशासन एकादश की ओर से पियूष नेवारे ने 4 विकेट, जितेंद्र वाड़ीवा ने 3 विकेट हासिल किए। जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी प्रशासन एकादश ने 3 विकेट खोकर 142 रन बनाकर 7 विकेट से विजय श्री का वरन कर प्रतियोगिता का सिरमौर होने का गौरव हासिल किया।

अलमास मैन ऑफ द मैच
प्रशासन एकादश की ओर से अलमास पटेल ने 77 रन, राहुल सोनी ने 28 रन, पियूष नेवारे ने 30 रन का योगदान दिया। प्रशासन एकादश के खिलाड़ी अलमास पटेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका ललित प्रधान एवं विजय सोनेकर ने निभाई। स्कोरर की भूमिका शुभम मेश्राम, संदीप भिमटे ने निभाई।
मैच के दौरान शंकर कनौजिया, रजनीश राहंगडाले, महेंद्र अमूले ने शानदार कमेंट्री की। सर्वश्रेष्ठ ड्रेस कोड एमपी आरआरडी, सर्वश्रेष्ठ कप्तान एसपी नागेंद्र सिंह, अनुशासित टीम मेडिकल एकादश, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर धानेश्वर कुशले सीआरपीएफ, मैन ऑफ़ द फाइनल अलमास पटेल, प्रशासन एकादश, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेंद्र वाड़ीवा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पियूष नेवारे, मैन ऑफ़ द सीरीज पियूष नेवारे, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सुधीर चौधरी, सर्वश्रेष्ठ कैच आतिश बिसेन को चुना गया।

जताया आभार
आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, ओमेंद्र बिसेन, नईम खान, आकाश श्रीवास्तव, बिसन नगपुरे, सुनील कोरे, संजय बिसेन, अखिलेश ठाकुर, माही चौहान, मनीष जैन, महेश दवने, रजनीश राहंगडाले, महेंद्र सिंह उइके, यूवी शैलेंद्र गुमास्ता सहित समस्त साथियों ने खेल प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया।

#BGT2025में अब तक
Story Loader