25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुल पर स्टाप डेम के दिखने लगे सकारात्मक परिणाम

भीषण गर्मी में भी सप्लाई किया जा सकेगा दो वक्त पानी पुल के नीचे 26 स्थानों के 78 गालो में लगाई गई 530 लोहे की प्लेट 70 किलो प्लास्टिक लगाकर पानी का किया जा रहा संग्रहण कार्य

2 min read
Google source verification
पानी से लबालब भरा वैनगंगा नदी का दामन

पानी से लबालब भरा वैनगंगा नदी का दामन

बालाघाट. शहर की जनता को भीषण गर्मी के समय भी दोनों समय पानी मुहैया कराए जाने नगरपालिका के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर शुरू किया गया राहत का स्टाप डेम बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टाप डेम सह बोरीबंधान कार्य के सकारात्मक परिणाम भी वैनगंगा नदी में दिखने लगे हैं। पुल के एक तरफ खाली व सूखा पड़ा वैनगंगा नदी का दामन पानी से लबालब भर गया है। अब मई जून की भीषण गर्मी के समय पर भी शहर में दोनों समय पानी मुहैया हो पाने की संभावना नजर आने लगी है।
जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष नगर पालिका गर्मी के समय भी फिल्टर प्लांट के माध्यम से नलों से शहर के सभी 33 वार्डो में पेयजल मुहैया कराने वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर जलसंग्रहण करने का कार्य करती है। पुल पर बोरीबंधान व स्टॉप डेम बनाकर पानी संरक्षित किया जाता है। इस वर्ष भी 27 जनवरी से नपा ने पुल पर पानी सहेजने स्टॉप डेम का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। इसके लिए बकायदा करीब 08 लाख रुपए ठेका भी दिया गया। अब पुल पर बोरीबंधान व डेम का कार्य पूर्ण हो चुका है। डेम बनते हुए पुल के पास बड़ी मात्रा में जल संग्रहित हो गया है। कुछ सप्ताह पहले नदी में दिखाई देने वाली रेत व सूखे स्थल पानी से लबरेज हो गए हैं।

बोरीबंधान व लगाई गई लोहे की प्लेट
नपा के जलप्रदाय शाखा के प्रभारी शिव भास्कर के अनुसार 27 जनवरी से पुल पर पानी रोकने के लिए बोरी बंधान व प्लेट लगाने का काम शुरू किया गया। पुल के नीचे 26 स्थानों के 78 गालों पर बोरी बंधान व करीब 530 लोहे की प्लेट लगाई गई है। वहीं करीब 70 किलो प्लास्टिक से गेप भरकर पानी रोकने का प्रयास किया गया। पुल के नीचे बांध बनते ही वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर जलस्तर बढ़ गया है। तीन से चार फिट की जगह वर्तमान में करीब 10 से 15 फीट पानी नदी में नजर आने लगा है। वहीं कुछ स्थानों से पानी ओवर फ्लो होकर प्रवाहित भी हो रहा है।

इसलिए डेम आवश्यक
शिव भास्कर के अनुसार वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर स्टाप डैम बनने के बाद शहर की जनता को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ता। वैनगंगा का दामन हमेशा भरा रहता है। इस नदी ने हमेशा सैकड़ों गांव की जनता के गले तर किए हैं। शादी विवाह अथवा अन्य बड़े आयोजनो में भी यही का पानी जनता तक पहुंचाया जाता है। लेकिन इसके लिए छोटे पुल पर डैम बनाकर पानी रोकना पड़ता है। इसके बाद भीषण गर्मी में भी पानी की समस्या नहीं होती है।

#BGT2025में अब तक