7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baloda Bazar Accident: बकरे की बलि चढ़ाकर लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 13 लोग घायल…6 गंभीर

Baloda Bazar Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। इस घटना में 13 लोगों के घायल होने की सूचना है।

2 min read
Google source verification
Baloda Bazar Accident

Baloda Bazar Accident:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। दरअसल कसडोल मल्दा में तुरतुरिया माता के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। वे जिस पिकअप पर सवार थे, वह टेमरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें से 6 गंभीर हैं जिन्हें इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: UP के गैंगस्टरों से CG का कांस्टेबल निभा रहा था यारी, कॉल-मैसेज से देता था सूचना…SP ने किया बर्खास्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित पिकअप मुख्य सड़क से हटकर किनारे में पलट गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 घायलों को लेकर तत्काल सीएचसी पहुंची। इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन माधव साहू ने घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे। इनमें से 13 को चोट आई है। वही दुर्घटना में 6 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रेफर किया जा रहा।

Baloda Bazar Accident:इधर दुर्घटना में घायल मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती किया गया है। घायलों में मुयरूप से सहोदरी बाई कैवर्त, गोल बाई, कुसुम, दिलेश्वरी, लीला, गायत्री बाई, राजाराम, लोकेश कुमार, मिलन बाई, गंगा बाई, सोन बाई सहित अन्य शामिल हैं। फिलहाल कसडोल पुलिस जांच में जुटी है। डॉ. रवि अजगल्ले ने बताया कि घायलों का उपचार किया गया है। जो गंभीर हैं, उन्हें उचित उपचार के लिए जिला भेजा गया है।

ड्राइवर की लापरवाही से पलटी गाड़ी

कसडोल थाना के एएसआई एम एन बंजारे ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी पलटी है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Baloda Bazar Accident: बलि देकर लौट रहे थे घर

दरअसल, मलदा गांव के केवट परिवार के लोग रविवार सुबह 5 बजे तुरतुरिया में मनोकामना पूर्ण होने पर पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। इसके बाद वहां बकरे की बलि भी चढ़ाई। बलि देकर दोपहर 3 बजे घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़े: CG Fraud: साइबर ठगी के 3 आरोपी गिरफ्तार, OTP के जरिए 17 लाख किया पार…गैंग में महिला भी शामिल