script300 रुपए की मछली खरीदकर थमा दिया 2 हजार का नोट, सामने आई ये सच्चाई तो पकड़ा गया गिरोह | Bought 300 Rs fish and gave 2 thousand note then come this truth | Patrika News
बलरामपुर

300 रुपए की मछली खरीदकर थमा दिया 2 हजार का नोट, सामने आई ये सच्चाई तो पकड़ा गया गिरोह

2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जबकि 2 अभी भी फरार, 2 हजार के 13 व 500 के 17 नकली नोट बरामद

बलरामपुरOct 08, 2018 / 07:05 pm

rampravesh vishwakarma

2 accused arrested with fake notes

2 arrested with fake notes

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की रघुनाथनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को 2 हजार व 500 के नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी फरार हैं। आरोपियों ने एक मछली व्यवसायी को 2 हजार का नकली नोट थमाया था, जिसके बाद वे पकड़े गए।

बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा व एएसपी पंकज शुक्ला ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम रमेशपुर निवासी अरविंद कुमार मछली बेचने का काम करता है।

7 अक्टूबर को ग्राम गुडरू निवासी 27 वर्षीय रामनाथ गुजर पिता रामनरेश गुजर उसके पास पहुंचा और 300 रुपए की मछली खरीदकर 2 हजार का नकली नोट थमा दिया। रामनरेश के चल जाने के बाद मछली व्यवसायी को पता चला कि उसके द्वारा दिया गया 2 हजार का नोट नकली है।
Fake notes
इस पर उसने रघुनाथनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में रघुनाथनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामनाथ गुजर को धर दबोचा, फिर उसकी निशानदेही पर एक अन्य साथी ग्राम जोगियानी निवासी 40 वर्षीय शंकरदयाल पिता हेमराज पाल को भी पकड़ा।
आरोपियों के पास से 2 हजार के 13 व 500 के 17 नकली नोट कुल 34 हजार 500 रुपए बरामद हुए। उनके खिलाफ धारा 489 (क) (ख) (ग) व 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

दो साथी अभी भी फरार
एसपी ने बताया कि आरोपियों के दो और साथी राजाराम गड़ेरी व रामशरण गड़ेरी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है। कार्रवाई में रघुनाथनगर थाना प्रभारी विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक सामुदान टोप्पो, आरक्षक गौतम मरकाम, उमाशंकर सिदार, मनहरण मराबी, नारायण सिंह, अभिषेक पटेल व अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।

Home / Balrampur / 300 रुपए की मछली खरीदकर थमा दिया 2 हजार का नोट, सामने आई ये सच्चाई तो पकड़ा गया गिरोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो