scriptCommits suicide: 15 year old girl commits suicide who is in depression | मां की मौत के बाद पिता ने कर ली थी दूसरी शादी, डिप्रेशन में रह रही किशोरी ने उठा लिया घातक कदम | Patrika News

मां की मौत के बाद पिता ने कर ली थी दूसरी शादी, डिप्रेशन में रह रही किशोरी ने उठा लिया घातक कदम

locationबलरामपुरPublished: Oct 29, 2023 08:55:41 pm

Commits suicide: दूसरी शादी के बाद पिता ससुराल में ही रहने लगा था, बहने घर पर रहकर पढ़ाई व करती थी काम, बड़ी बहन के कहने पर घर से बाहर निकली किशोरी ने लगा ली फांसी

मां की मौत के बाद पिता ने कर ली थी दूसरी शादी, डिप्रेशन में रह रही किशोरी ने उठा लिया घातक कदम
Demo pic
कुसमी. Commits suicide: बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक किशोरी ने रविवार की सुबह घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मां की मौत व पिता द्वारा दूसरी शादी कर लिए जाने के बाद से किशोरी डिप्रेशन में रहती थी। इसी वजह से आत्महत्या कर लेने की आशंका जताई जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.