
Body dead body found
वाड्रफनगर। Head cut body: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र के एक गांव से 2 अक्टूबर को लापता हुए 10 वर्षीय बालक की सिर कटी लाश (Head cut body) मिलने से सनसनी फैल गई है। बालक की लाश गांव से लगे मोरन नदी के किनारे मिली है। शव का सिर और धड़ अलग-अलग जगह मिले हैं। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताकर जल्द ही खुलासे की बात कह रही है। वहीं परिजन ने गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है।
बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम तोरफा निवासी 10 वर्षीय बृजेश पिता राम अशोक पाल का 2 अक्टूबर की शाम लगभग 4.30 बजे घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता (Head cut body) हो गया था। इस पर परिजन व ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे।
काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजन ने अपहरण की आशंका जताकर बलंगी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के साथ ही परिजन व ग्रामीण भी अलग-अलग टोलियों में बच्चे को गांव के समीप जंगल में ढूंढ रहे थे।
इसी बीच 6 अक्टूबर की देर शाम बच्चे की क्षत-विक्षत लाश (Head cut body) गांव से होकर गुजरने वाली मोरन नदी के किनारे बरामद हुई, सिर और धड़ अलग था।
इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। परिजन व ग्रामीणों का है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने बालक का अपहरण कर हत्या (Murder in Chhattisgarh) की है।
एसडीओपी रामअवतार धु्रव ने बताया कि लापता बालक की क्षत-विक्षत लाश (Head cut body) मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। वह 2 अक्टूबर की शाम से लापता था। सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए संदेहियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
Published on:
07 Oct 2024 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
