7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

अध्यापक कोदल रामन ने सभी का आभार व्यक्त किया

2 min read
Google source verification
school

बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

बेंगलूरु. कर्नाटक के हम जैन समाज सेवी संगठन की ओर से विनायक विद्या मंदिर स्कूल में जरूरतमंद 400 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। संस्थापक मंजू लुंकड़ ने कहा कि आज के बच्चे कल देश के नागरिक बनेंगे।

उन्होंने बच्चों से अच्छी पढ़ाई कर अपना बहेतर भविष्य बनाने की अपील की। संस्था की सदस्य उषा नाहर, सुशीला बाफना, आशा सिंघवी, मीना गोलिया, रतनीबाई मेहता, ममता कोठारी, संगीता कटारिया, सीमा गोटावत, तुलसी रांका, संगीता कोठारी, संगीता मुथा, सपना सिंघवी, सुमित्रा बरडिय़ा ने भी बच्चों को संबोधित किया। अध्यापक कोदल रामन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

-----------
मुमुक्षु दिनेश का अभिनंदन
बेंगलूरु. साधुमार्गी जैन संघ बेंगलूरु के तत्वावधान में आरपीसी लेआउट विजयनगर स्थित समता भवन में आयोजित समारोह में मुमुक्षु दिनेश कुमार का अभिनंदन किया गया। समता महिला संघ की सदस्यों के मंगलाचरण से शुरू समारोह में मुमुक्षु ने कहा कि सांसारिक सुख क्षणिक एवं नश्वर हैं, जबकि आत्मा का सुख अक्षय एवं अनंत है।

अध्यक्षता करते हुए संघ के राष्ट्रीय शिखर सदस्य शांतिलाल सांड ने समय जीवन को सच्चा जीवन बताते हुए कहा कि मुमुक्षु दिनेश कुमार 58 वर्ष की उम्र में संयम के पथ पर आगे बढ़कर एक नई रोशनी दिखा रहे हैं।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तमचंद कोठारी ने मुमुक्षु के निर्णय की सराहना की। मंत्री कुलदीप नंदावत, उपाध्यक्ष मोहनलाल चोपड़ा, अखिल भारतीय जैन मंच के अध्यक्ष देवीलाल सुखलेचा ने कहा कि हमें भी प्रभु महावीर के शासन में दीक्षित होकर आत्मा कल्याण की भावना रखनी चाहिए। सभा का संचालन करते हुए अशोक नागौरी ने मुमुक्षु का परिचय दिया।

भ्राता दिलीप ने बताया कि मुमुक्षु की जैन भगवती दीक्षा आचार्य प्रवर रमेश के मुखारविंद से 21 जून को रतलाम में होगी। संघ के मार्गदर्शक सुजानमल कर्णावत, उपाध्यक्ष गोपालचंद खिवेंसरा, पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष माणकचंद बोथरा, युवा अध्यक्ष सुशील बरमेचा, समता महिला संघ की मंत्री सीमा सिपानी, कोषाध्यक्ष मधु बंबकी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।