
Banswara News : सर्दी के इस मौसम में बांसवाड़ा का बाजार सब्जियों से लकदक है। बांसवाड़ा में बिकने वाली इन हरी सब्जियों की खास बात यह है कि इनकी पैदावार महिलाओं के बूते है। इतना ही नहीं इन कृषक महिलाओं के द्वारा ये सब्जियां सिर्फ बांसवाड़ा के बाजार में नहीं बल्कि उदयपुर, अहमदाबाद और रतलाम तक पहुंचती हैं। महिलाओं ने बताया कि अनुमानित तौर पर सर्दी के मौसम में बांसवाड़ा से प्रतिदिन तकरीबन 500 से 1000 किलो तक सब्जियां बाहर के बाजारों में भी भेजी जा रही हैं। कृषक महिलाएं पत्तेदार सब्जियों मसलन मेथी, पालक, धनिया, मूली इत्यादि पर विशेष फोकस करती हैं। इसके अलावा बैंगन, गिल्की और अन्य कुछ सब्जियां खेत पर करती हैं।
गागरी, उपला घंटाला, सूरापाड़ा, माहीडेम, निचला घंटाला की चरपोटा बस्ती, झरी, खेरडाबरा, कटियोर, सेवना, माकोद, घाटे की नाल एवं अन्य कई गांव।
पालक, मेथी, चने, सोया, तरोई, मिर्च, मूली, टमाटर, भिंडी, ग्वार फली, लौकी।
घाटा की नाल में खेतों में मेथी तोड़ती केसर निनामा ने बताया कि वो बीते तकरीबन 25 वर्षों से सब्जी की खेती करती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो अधिकांश काम वो ही करती हैं, लेकिन सब्जियों को तोडऩे और अन्य छोटे मोटे कामों में घर के बच्चे और परिवार के सदस्य काम में हाथ बटा देते हैं।
चने की खेती करने वाली कुछ महिला कृषकों ने बताया कि वे कई वर्षों से चने की खेती करती आ रही हैं। लेकिन वो चने के पकने तक का इंतजार नहीं करतीं। बल्कि जब पौधे छोटे होते हैं तो उनके पत्ते को बतौर भाजी बेचती हैं। जब पौधों पर चने लग जाते हैं तो हरे चने की बिक्री भी करती हैं।
Published on:
10 Dec 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
