
Bank Holidays 2026 : अगले साल कई राज्यों में बैंक इन दिनों रहेंगे बंद।
Rajasthan News : वित्त वर्ष बीतने में अब केवल 9 दिन शेष हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द केंद्रीय योजनाओं के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा किया जाए। इसके लिए वित्त विभाग के निदेशक ब्रजेश किशोर शर्मा ने 20 मार्च को आदेश जारी किए हैं। इसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि जल्द से जल्द लंबित बिलों का निपटारा किया जाए। साथ ही जिन भी योजनों में कोई मंजूरी जारी करनी शेष हो या फिर किसी कारण से अटक रही हो तो तत्काल इसका उपयोग कर वित्तीय स्वीकृत जारी की जाए।
ब्रजेश किशोर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय या राज्य के वित्त पर किसी बैंक से कोई ब्याज मिला है तो उसे उसी मद में दर्शाया जाए। जिन भी योजनाओं में बजट की लिमिट जारी की गई है उसे लक्ष्य 31 मार्च से पूर्व ही अर्जित कर लिए जाएं।
ब्रजेश किशोर शर्मा ने बताया है कि 29 से 31 मार्च तक अवकाश है, पर बैंकों में ई-पेमेंट स्वीकार किया जाएगा इस कारण ई-पेमेंट का उपयोग कर लक्ष्य अर्जित करें। किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन यदि बैंक के कारण अटका है तो बैंक अधिकारियों से मिलकर समाधान किया जाए। समय रहते भुगतान किया जाए।
आदेश में यह भी कहा गया है कि एजेंसियों का बिल को 25 मार्च तक खत्म कर लिया जाए। आदेश में विशेषकर एसएनए और ई-पेमेंट पर जोर दिया है। साथ ही कहा गया है कि यदि टीडीएस की कटौती आदि है तो उसे समय रहते कर लिया जाए। साथ ही जमा भी 31 मार्च तक कर दिया जाए। अन्यथा अगले वित्तीय वर्ष में कई बदलाव होंगे ऐसे में कई मामलों में दिक्कत आएगी।
Updated on:
22 Mar 2025 02:51 pm
Published on:
22 Mar 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
