23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahadeva Mela 2025: श्रावण मास मेले की भव्य तैयारी शुरू, डीएम ने दिए सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष निर्देश

Shravan Mela DM Barabanki: बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में आयोजित होने वाले श्रावण मास मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा और ट्रैफिक व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

4 min read
Google source verification
सुरक्षा-स्वच्छता व श्रद्धालु सुविधा को लेकर दिए सख्त निर्देश फोटो सोर्स : Patrika

सुरक्षा-स्वच्छता व श्रद्धालु सुविधा को लेकर दिए सख्त निर्देश फोटो सोर्स : Patrika

Mahadeva Sawan Fair: आगामी श्रावण मास में लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले प्रसिद्ध श्रावण मास मेले को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर विवेक शील यादव, मेला समिति के सदस्यगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पूर्व विधायक शरद अवस्थी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: डीएम

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेला सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा, समर्पण व सजगता से निभाई जाए। उन्होंने कहा कि मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक अवसर है, जिसमें लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : बाराबंकी को मिली पहली वाहन स्क्रैपिंग यूनिट, गडकरी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

उन्होंने निर्देश दिए कि मेला परिसर में बैरिकेडिंग सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाए और बल्लियों के बीच लोहे की मजबूत जाली लगाना अनिवार्य होगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग मिल सके। साथ ही उन्होंने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित करने, बैरिकेडिंग, प्रकाश, साफ-सफाई व सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : लखनऊ को मिलेगा आधुनिक रोड नेटवर्क, जुलाई से शुरू होगा निर्माण

स्वच्छता और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष जोर

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई कर उन पर ढक्कन लगाए जाएं, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। जहां कहीं भी नालियों के ढक्कन टूटे हों, उन्हें शीघ्र बदलने की कार्यवाही की जाए। सभी सार्वजनिक नलों की जांच कर खराब नलों को मरम्मत या बदलने की प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए।

यह भी पढ़े : लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 46 नए ओवरब्रिज

उन्होंने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र, विशेषकर बोहनिया तालाब और अभरन तालाब के चारों ओर रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर भी लगाए जाएं, जिससे बिजली बाधित होने पर भी रौशनी बनी रहे।

स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने पर बल देते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के साथ-साथ एम्बुलेंस, दवाइयों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता मेला अवधि में निरंतर बनी रहनी चाहिए। गर्मी और भीड़भाड़ को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य सहायता हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट की तैनाती पर भी विचार किया जाए।

यह भी पढ़े : 1 जुलाई से यूपी में 9वीं से 12वीं तक छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में हर दुकान पर दुकानदार का नाम, पता व पहचान-पत्र के साथ रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए। मेला क्षेत्र में लगे सभी दुकानों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की तैनाती के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर विशेष महिला पुलिस बल की तैनाती की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़े : भिक्षावृत्ति से किताबों तक: लखनऊ में शिक्षा की ओर बढ़ते बच्चों के कदम

मेला कॉरिडोर प्रोजेक्ट में व्यवस्थाओं को समाहित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रामनगर को निर्देश दिए कि महादेवा मेला के लिए एक समग्र कार्ययोजना बनाएं और उसे डायग्राम के रूप में प्रस्तुत करें, जिससे सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को ‘महादेवा कॉरिडोर’ परियोजना में भी समाहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक योजना के तहत मेला क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, स्थायी प्रकाश व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण, शौचालय, पार्किंग स्थल और रैन बसेरा आदि की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़े : मक्का की सरकारी खरीद नीति: किसानों के लिए राहत या उलझन

जन सहभागिता और स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मलिन बस्तियों और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही मेला आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय समाजसेवियों और वॉलंटियर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

यह भी पढ़े : शहरी परिवारों के लिए खुशखबरी: अब बनवाएं फैमिली कार्ड, एक ही दस्तावेज़ में होगा पूरे परिवार का डाटा

मेला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर सख्ती

बैठक में मेला क्षेत्र में अतिक्रमण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला परिसर, विशेषकर अभरन तालाब के चारों ओर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अतिक्रमण की स्थिति में तत्काल अभियान चलाकर उसे हटाया जाए।

यह भी पढ़े : खाद्य विभाग का अल्टीमेटम: 30 जून तक ई-केवाईसी जरूरी,वरना रुक सकता है राशन

खाद्य एवं पेयजल व्यवस्था, छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण

मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की शुद्धता व गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य विभाग की टीमों को सक्रिय रहने को कहा गया। साथ ही दुकानदारों को स्वच्छता और निर्धारित दरों पर सामग्री बेचने के निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में सांड व छुट्टा जानवरों की मौजूदगी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बन सकती है, ऐसे में नगर निगम को निर्देशित किया गया कि ऐसे जानवरों को मेला स्थल से दूर किया जाए।