15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Desi Ghee for Dry Skin: क्या देसी घी रूखी त्वचा के लिए अच्छा है?

Desi Ghee for Dry Skin: अगर आपकी त्वचा रूखी, फटी या बेजान दिखती है, तो देसी घी एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार घरेलू उपाय है। देसी घी के नियमित इस्तेमाल से स्किन हेल्दी, मॉइश्चराइज्ड और ग्लोइंग बनी रहती है।

भारत

MEGHA ROY

Jun 23, 2025

Desi ghee for glowing skin
Desi ghee for glowing skin फोटो सोर्स – Freepik

Desi Ghee for Dry Skin: रूखी और बेजान त्वचा की समस्या आजकल बहुत आम है। बदलता मौसम, धूल, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण स्किन अपनी नमी खोने लगती है, जिससे त्वचा खिंचाव, खुजली और फटेपन का शिकार हो जाती है। ऐसे में लोग कई तरह के मॉइश्चराइजर और क्रीम्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप नैचुरल उपाय करना चाहते हैं तो देसी घी आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।देसी घी न केवल सेहत के लिए लाभकारी है, बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। प्राचीन आयुर्वेद में भी घी का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल में किया जाता रहा है। आइए जानते हैं कि रूखी त्वचा के लिए देसी घी कैसे फायदेमंद है और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।

देसी घी कैसे करता है त्वचा की मदद

देसी घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, डी, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को गहराई से पोषण देने में मदद करते हैं। घी की चिकनाई त्वचा की ड्रायनेस को दूर करती है और उसे मुलायम व ग्लोइंग बनाती है। साथ ही यह स्किन की खोई हुई नमी वापस लाकर उसे हेल्दी लुक देता है।रूखी त्वचा पर घी लगाने से डैमेज स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं। खासतौर पर सर्दियों में जब त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है, तब देसी घी एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।

इसे भी पेढ़ें- Milk Ghee Benefits: दूध में घी मिलाकर सेवन करने से होते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

देसी घी लगाने के फायदे

त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है

घी त्वचा में गहराई तक जाकर उसकी परतों में नमी भरता है। इससे स्किन सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार बनती है।

डेड स्किन हटाता है

रूखी और फटी त्वचा पर घी लगाने से डेड स्किन निकलती है और नई हेल्दी स्किन नजर आती है।

नेचुरल ग्लो देता है

देसी घी लगाने से चेहरे पर नेचुरल चमक आती है। स्किन हेल्दी और फ्रेश दिखती है।

खुजली और जलन में राहत

घी में मौजूद औषधीय तत्व स्किन की खुजली, जलन और लालपन में राहत पहुंचाते हैं।

फटे होंठ और एड़ियों के लिए फायदेमंद

सिर्फ चेहरे ही नहीं, फटे होंठ और एड़ियों पर भी घी लगाना बेहद असरदार होता है। इससे त्वचा की दरारें भरती हैं।

देसी घी का इस्तेमाल कैसे करें

नहाने के बाद या रात को सोने से पहले चेहरे और रूखे हिस्सों पर थोड़ी मात्रा में देसी घी हल्के हाथों से मसाज करें।
अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है तो हफ्ते में 3-4 बार घी का इस्तेमाल करें।
होंठ फटने पर दिन में 2-3 बार देसी घी लगाएं।
एड़ियों पर घी लगाकर मोजे पहन लें, इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पेढ़ें- Ghee On Face At Night: बढ़ती उम्र से पहले झुर्रियों से परेशान हैं तो रात में सोने से पहले लगाएं घी, चेहरे करेगा ग्लो