scriptknow how beneficial rosehip oil is for the skin | Rosehip Oil Benefits: आइए जानते हैं त्वचा के लिए रोजहिप ऑयल कितना फायदेमंद होता है | Patrika News

Rosehip Oil Benefits: आइए जानते हैं त्वचा के लिए रोजहिप ऑयल कितना फायदेमंद होता है

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 04:14:05 pm

Submitted by:

Roshni Jaiswal

Rosehip Oil Benefits: रोजहिप ऑयल को रोजहिप सीड ऑयल के नाम से भी जाना जाता है। ये टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और झुर्रियों को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। यह विटामिन, एंटी-ऑक्‍सीडेंट और आवश्‍यक फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो त्‍वचा की गहरी से सफाई करके उसे जवां और सुंदर बनता है। यह ऑयल फाइन लाइंस, रिंकल्स और स्कार्स को भी दूर करने में मदद करता है।

 

Rosehip Oil Benefits: आइए जानते हैं त्वचा के लिए रोजहिप ऑयल कितना फायदेमंद होता है
नई दिल्ली। Rosehip Oil Benefits: गुलाब का तेल फूल की पत्तियों से बनता है, लेकिन रोजहिप ऑयल,इसके फल और बीजों को दबाकर निकाला जाता है। रोजहिप ऑयल में त्वचा को पोषण देने वाले विटामिन और आवश्यक फैटी एसिड मौजूद होते हैं। इसमें ऐसे फेनॉल्स भी मौजूद होते हैं, जिनमें एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और झुर्रियों को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें जरूरी फैटी एसिड होते हैं जैसे लिनोलिक और लिनोलेनिक एसिड जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। यह ऑयल फाइन लाइंस, रिंकल्स और स्कार्स को भी दूर करने में मदद करता है। रोजहिप ऑयल के बालों और त्‍वचा से जुड़े अनगिनत फायदे है। आइए ऐसे ही कुछ अद्भुत फायदों के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.