सनकी प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, पहले ब्लेड से रेता गला फिर....खून से लथपथ मिली लाश
भिलाईPublished: Sep 13, 2023 01:36:11 pm
Bhilai Crime News: तीन बच्चों के साथ पति को छोड़कर दस साल से मायके रहने वाली महिला की खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।


प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
CG Crime News: भिलाई। आदर्शनगर बाबापारा की रहने वाली महिला जमुना बाई गोस्वामी (35 वर्ष) अपने पति राहुल गोस्वामी और तीन बच्चों को ओडिशा में छोड़कर मायके में रह रही थी। यहां मजदूरी कर जीवनयापन करने लगी। इसी बीच उसकी मुलाकात पुरई के यशवंत साहू से हुई।