
Chhattisgarh News: भिलाई में नए शैक्षणिक सत्र से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध 25 निजी व शासकीय महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं बंद हो जाएंगी। इनके विद्यार्थी सेमेस्टर आधारित परीक्षा पद्धति में शामिल होंगे। इनके लिए विश्वविद्यालय सिलेबस में बदलाव करेगा। सोमवार को नई शिक्षा नीति लागू करने के संबंध में हुई बैठक में दुर्ग संभाग के 25 कॉलेजों ने अपनी सहमति दे दी। पहले चरण में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय 15 शासकीय और 10 निजी कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू करके परीक्षाएं कराएगा। अब विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के हिसाब से सिलेबस को सेमेस्टर के लिए दो हिस्सों में बांटेगा। कॉलेजों में पढ़ाई भी इसी हिसाब से कराई जाएगी। सिलेबस में एनईपी के तहत कुछ नए बिंदु भी जुडे़ंगे। जिससे विद्यार्थियों के सिलेबस में वैल्यू एडिशन होगा। नए साल से शिक्षा नीति में नयापन लाने उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिए हैं, जिसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
प्रदेश से शामिल होंगे सौ कॉलेज
शुरुआती चरण में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ही प्रदेश में सबसे अधिक कॉलेजों में एनईपी लागू कराएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने एनईपी के लिए कॉलेजाें को तैयार करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों को सौंप दी है। इस कड़ी में पहले चरण में प्रदेश के सौ महाविद्यालयों का चयन एनईपी लागू कराने के लिए किया गया है। विश्वविद्यालयों के मामले में रविशंकर विवि दूसरे स्थान पर है। वहीं प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों को नए सत्र में एनईपी लागू कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेज के लिए सिलेबस में बदलाव कराने बीओएस सहित तमाम बैठक कराने को कह दिया है।
संभाग के इन कॉलेजों ने दी सहमति
गर्ल्स कॉलेज दुर्ग - शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगांव
शासकीय उतई कॉलेज - कमलादेवी राठी कॉलेजराजनांदगांव
सेंट थॉमस कॉलेज -जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, बेमेतरा
र्साइं महाविद्यालय भिलाई - चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज, पाटन
एमजे कॉलेज भिलाई - शासकीय भिलाई-3 कॉलेज
शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई - समाधान कॉलेज, बेमेतरा
स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय - शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा
कल्याण महाविद्यालय - जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
भिलाई महिला महाविद्यालय - मैत्री कॉलेज, रिसाली
सुराना महाविद्यालय दुर्ग - शासकीय पीजी कॉलेज, कबीरधाम
शासकीय वैशाली नगर कॉलेज - शासकीय पीजी कॉलेज, बालोद
शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ - नेमीचंद्र जैन कॉलेज, दल्ली राजहरा
नए सत्र से एनईपी लागू कराने के लिए संभाग के 25 निजी और शासकीय महाविद्यालयों ने अपनी सहमति दे दी है। बैठक में सभी ने इसके लिए जरूरी औपचारिक्ताएं पूरी करने के लिए हामी भरी है। विश्वविद्यालय सिलेबस अपडेशन जल्द शुरू कराएगा। - डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू
Published on:
30 Jan 2024 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
