26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात काे 11 बजे के बाद एेसा क्या हुआ जाे देवर ने भाभी काे बेरहमी से मार डाला

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Brother kills sister in law in bhilwara

Brother kills sister in law in bhilwara

भीलवाडा़।

हमीरगढ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात घरेलू विवाद को लेकर देवर ने भाभी की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के जवासिया निवासी सम्पतिया कंजर गुरूवार रात खेत पर बनी टपरी पर पत्नी सन्तोकी उर्फ सन्तोषी कंजर (45) के साथ खेत की रखवाली कर रहा था।

READ: शादी समारोह में इन बच्चों ने डाला सभी की आंखों में डाला सूरमा, नजरे बचाकर दिया इस वारदात को अंजाम कि हर कोई रह गया हैरान

गुरूवार रात्रि करीब ग्यारह बजे सम्पतिया कुछ दूरी पर स्थित भंवर कंजर की टपरी पर खाना लेने गया। यहां से करीब आधा घंटे के बाद खाना लेकर टपरी पर लौटा तो पत्नी संतोषी को नहीं देख कर उसे आवाज देने लगा। इसी दौरान कुछ दूरी से उसके चीखने व चिल्लाने की आवाज आई, इस पर वो टॉर्च लेकर मौके पर पहुंचा। यहां उसने देखा की उसका छोटा भाई निर्भीया कंजर उसकी पत्नी संतोषी को लाठी से पीट रहा है, उसे आता देख निर्भीया मौके से भाग निकला।

READ: राजस्थान के इस कस्बे में पांच साल से तिरपाल के नीचे चल रहा बैंक! बारिश में ऊपर से पानी टपकता है तो कर्मचारी कभी इधर तो कभी उधर खिसकता है

सम्पतिया पत्नी को घायल अवस्था में टपरी पर लाया और उसे सुला दिया था। करीब आधे घंटे के बाद संतोषी ने पानी मांगा तो सम्पतिया ने उसे पानी पिलाया। इसके बाद दोनों सो गए। शुक्रवार सुबह सम्पतिया ने पत्नी को उठाया तो वह मृत मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौंके पर पहुंची। हमीरगढ थाना प्रभारी भरत रावत ने बताया कि शव को बाद में महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया। यहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। सम्पतिया की रिपोर्ट पर आरोपी निर्भीया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई।