10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीटीईटी में शामिल हुए 8,135 अभ्यर्थी

जिले में रविवार को पीटीईटी संपन्न हुई। बीएड के करीब 93.90 व एकीकृत बीए-बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा की 91.40 फीसदी उपस्थिति रही

2 min read
Google source verification
ptet exam in bhilwara

ptet exam in bhilwara

भीलवाड़ा।

जिले में रविवार को पीटीईटी संपन्न हुई। बीएड के करीब 93.90 व एकीकृत बीए-बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा की 91.40 फीसदी उपस्थिति रही। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से आयोजित परीक्षा में जिले भर से कुल 8,738 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। विशेष जिला समन्वयक डॉ. काश्मीर भट्ट ने बताया कि जिले में प्रताप नगर स्कूल, सेमुमा गल्र्स स्कूल व राजेंद्र मार्ग स्कूल सहित 18 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई।

READ: इंटरनेट से गंभीर बीमारियों का उपचार, 111 मरीज को मिला फायदा

दोपहर 2 से 5 बजे तक हुई बीएड के लिए 10 केन्द्रों पर 5,911 में से 5,551 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। एकीकृत बीए-बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 8 केन्द्रों पर 2,827 परीक्षार्थियों में से 2,584 की उपस्थिति दर्ज की अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया, लेकिन जीके और मेंटल एबिलिटी के सवालों ने उलझाया। परीक्षा की गोपनीयता और संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए उडऩदस्ते लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे।

READ: पाई समर कैंप का आज से आगाज, मौके पर भी हो सकेगा पंजीयन

देश विकास में युवाओं की भूमिका अहम

माण्डल .भाजयुमो के तत्वावधान में रविवार सुबह नीलकण्ठ महादेव मन्दिर में शौर्य युवा शक्ति सम्मेलन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व मोर्चा अध्यक्ष नन्द लाल गुर्जर के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में मणिराज सिंह, तुलसी राम शर्मा, गौतम शर्मा, परमेश्वर लौहार, बाबूलाल आचार्य नाहर सिंह, नाथु लाल गुर्जर आदि ने भी विचार जताए। अग्रवाल ने कहा, केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज में काफी विकासात्मक परिवर्तन हो रहा है। मण्डल अध्यक्ष दशरथ सिंह ने आभार जताया।

माण्डल में भाविप की प्रकल्प कार्यशाला सम्पन्न

माण्डल .भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रान्त की जिला प्रकल्प कार्यशाला रविवार सुबह ब्यावर रोड़ बाल विद्या मन्दिर सभागार में रिजनल मंत्री गोविन्द प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता में हुई। इससे पूर्व शाखा ईकाई ने कार्यो का प्रतिवेदन पेश किया। केवली मोक्षधाम के जीर्णोद्वार का सदस्यों ने अवलोकन भी किया। प्रांत महासचिव कैलाश अजमेरा,संगठन मंत्री संदीप बाल्दी, जिलाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल , ईकाई अध्यक्ष हरिओम सोनी, ओमप्रकाश बिड़ला, महेश पाराशर मौजूद थे।