8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Song 2024: एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का नया गाना हुआ रिलीज, इस बार ‘सड़ियां पियरिया लईहा हो’ में लूटी महफिल

Chhath Song 2024: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का छठ गीत 'सड़ियां पियरिया लईहा हो' रिलीज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhath Song 2024 Sadiya Piyariya Laiha Ho Viral Shilpi Raj Kajal Tripathi

Chhath Song 2024: फेमस सिंगर शिल्पी राज और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का छठ गीत 'सड़ियां पियरिया लईहा हो' रिलीज हो गया है। इस साल छठ पूजा महाव्रत 5 नवंबर से शुरू हो रहा है और 8 नवंबर की सुबह समाप्त होगा।

सड़ियां पियरिया लईहा हो गाना

इस व्रत में लगने वाली सारी सामाग्री की खरीददारी की जा रही है। ऐसे एक युवती छठ पूजा करने की तैयारी कर रही है और अपने से पूजा में लगने वाली वस्तुओं को बाजार ले आने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: छठ से पहले फैंस को मिला तोहफा, इस दिन होगा ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

इसी सिचुएशन पर बना बहुत छठ गीत ‘सड़ियां पियरिया लईहा हो' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: महापर्व छठ पर आधारित मूवी ‘छठ के बरतिया’ हुई रिलीज, फ्री में देखें यहां

किसने लिखा है गाना

इस गीत को शिल्पी राज ने भक्ति भाव से गाया है। इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत 'सड़ियां पियरिया लईहा हो' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath Song: छठ से पहले प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव नया गाना रिलीज, छठी मइया से लगाई ये अर्जी

वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।