24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं के लिए कल सिटी बसों में यात्रा फ्री, सुबह 6 से रात 9 बजे तक कहीं भी जाएं किराया देने की जरूरत नहीं

Free Bus Service For Women : महापौर मालती राय के अनुसार, हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए शहर में ये सुविधा महिलाओं को हर साल उपलब्ध कराई जाती है।

2 min read
Google source verification
Free Bus Service

Free Bus Service For Women In Bhopal:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन के मौके पर 'शहर सरकार' ने सभी महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का फैसला लिया है। दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर 19 अगस्त को शहर की सभी महिलाएं मुफ्त में बसों में सफर कर सकेंगी। इस दौरान शहर की 228 बसों में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ये सुविधा प्रभावी रहेगी। ऐसे में अगर किसी महिला को बस में यात्रा करनी हो तो उसे बस का किराया चुकाने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि राजधानी भोपाल में हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को सिटी बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा दी जाती है। इस साल भी ये सुविधा 19 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दी जाएगी। इस संबंध में महापौर मालती राय का कहना है कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए शहर में ये सुविधा महिलाओं को हर साल उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways : रेलवे का फैसला बना यात्रियों की मुसीबत, 7 घंटे इंतजार फिर भी न ट्रेन आई और न ही वापस हुए टिकट

25 रुटों पर बस सेवा फ्री

भोपाल में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें चलती हैं, जिनमें से 228 बसें इस सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी। सभी बसें निशुल्क होंगी और इसमें बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। महापौर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल भोपाल की बहनों को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए की जा रही है। इस दौरान बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। भोपाल में रक्षाबंधन के अवसर पर यह पहली बार है जब सभी बसें निशुल्क होंगी। इससे पहले कुछ बसें ही निशुल्क होती थीं। इस बार सभी बसें निशुल्क होने से बहनों को बड़ी सुविधा होगी।

किराया चुकाने की जरूरत नहीं

आपको ये भी बता दें कि राजधानी भोपाल की सिटी बसों में रोजाना डेढ़ लाख से अधिक लोग सफर करते हैं, जिनमें 40 फीसदी तक करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं। रक्षा बंधन के दिन ये संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है। नौकरी पेशा के अलावा स्टूडेंट्स भी बसों से ही आना-जाना करती हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए चुकाने होते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन पर उन्हें किराए के रूप में कुछ भी रकम चुकाने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- एक शिक्षक ऐसे भी : टीचर को विदाई पर इस कदर फूट-फूटकर रोए स्कूल के सभी बच्चे, नजारा आपको भी कर देगा भावुक, Video

शहर की इन सड़कों पर रहेगी फ्री बस सर्विस

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड बसों (BCLL) के इन रुट्स पर रक्षाबंधन के दिन बसें बहनों (महिलाओं) के लिए फ्री रखी जाएंगी।

-बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल
-अवधपुरी
-न्यू मार्केट
-अयोध्या बायपास
-करोंद
-एमपी नगर
-मिसरोद
-मंडीदीप
-भोजपुर
-होशंगाबाद रोड
-कटारा हिल्स
-बैरागढ़ चिचली
-कोलार रोड
-गांधीनगर
-बंगरसिया
-रायसेन रोड
-लांबाखेड़ा
-नारियलखेड़ा
-भौंरी