29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी, फटाफट यहां चेक करें कितना हुआ महंगा

Gold Rate in madhya pradesh Today: मध्यप्रदेश के चार बड़े शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव देखें।

3 min read
Google source verification
02_gold_price_rate.png

Gold Price Today

भोपाल। सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Rate Today) में इस समय उतार चढ़ाव जारी है. सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी आई है वहीं चांदी भी आज महंगी हो गई है। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों (Sone ka bhav) में तेजी आते हुए देखी गई है।

एमसीएक्स (MCX) सोना जून वायदा 0.37 फीसदी यानी 172 रुपये बढ़कर 46,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया, जबकि चांदी (Silver) मई वायदा 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 67,931 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई।

जानिए सोने-चांदी का ताजा भाव

भोपाल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर बड़े शहर हैं जहां सोने-चांदी का बड़ा कारोबार होता है। इन शहरों में सोने के भावों में आंशिक अंतर होता है। जो क्षेत्र के हिसाब से निर्भर करता है। प्रदेश में अधिकतर लोग सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनवाते हैं। इसी के आधार पर कीमतें भी तय होती हैं। सराफा बाजारों में सोने की वर्तमान कीमतों के साथ ही उसकी शुद्धता, मैकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर घट-बढ़ जाती है।

भोपाल सराफा बाजार में सोने के भाव
gold rate in bhopal today

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में 15 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव 47530 रुपए और 22 कैरेट सोने के भाव 43920 रुपए प्रति ग्राम पर रहे।

Gold Price Per Gram in Bhopal (INR)























GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat43923513643920
24 Carat47533802447530

इंदौर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in Indor today

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में आइए जानते हैं ताजा भाव।

Gold Price Per Gram in Indor (INR)























GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat43923513643920
24 Carat47533802447530

जबलपुर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in jabalpur today
Gold Price Per Gram in jabalpur (INR)























GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat43963516843960
24 Carat47543803247540

ग्वालियर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in gwalior today

Gold Price Per Gram in gwalior (INR)























GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat43953516043950
24 Carat47523801647520

एक सप्ताह में कब कितना हुआ बदलाव

संबंधित खबरें

Recent Gold Rate Changes in Madhya Pradesh















































DATE22 CT (1 GRAM)24 CT (1 GRAM)22CT (8 GRAM)22CT (8 GRAM)
14-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs. 35216Rs. 38104
13-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs. 35216Rs. 38104
12-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs. 35216Rs. 38104
11-Apr-21Rs. 4396Rs. 4757Rs. 35168Rs. 38056
10-Apr-21Rs. 4396Rs. 4757Rs. 35168Rs. 38056

उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था सोना

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमतों में कमी और आयात शुल्क में कटौती से खुदरा ग्राहकों और आभूषण विक्रेताओं का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है। अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी तक सस्ता हो चुकी है।