
MP News: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव में है, जाने-अनजाने ओवरथिंकिंग का शिकार। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ओवथिंकिंग क्या होती है? कैसे ओवरथिंकिंग आपकी हंसती- खेलती जिंदगी को तबाह कर सकती है। आए दिन समाचारों की सुर्खियां बनते हैं डिप्रेशन, सुसाइड, रिश्तों में दूरियां, गलतफहमियां, तलाक या फिर अकेला और खालीपन के मामले…
बढ़ते कॉम्पिटिशन में पढ़ाई का बोझ, ऑफिस में काम का बोझ, पारिवारिक जिम्मेदारियां और कई बार जिंदगी में आने वाली परिस्थितियां लोगों को ओवरथिंकिंग की गर्त में धकेल रही हैं। लेकिन लोग नहीं जानते कि वे ओवरथिकिंग की गिरफ्त में हैं… और ये एक गंभीर समस्या है। क्या आप भी हैं 'ओवरथिंकिंग के शिकार', तो patrika.com पर जानें भोपाल के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी के बताए टिप्स, जो आपको देंगे 'ओवरथिंकिंग से आजादी', इन्हें फॉलो करके आप भी रहेंगे हमेशा हेल्दी और खुश…
क्या आपके साथ अक्सर ऐसा होने लगा है कि रात के सन्नाटे में भी आपका दिमाग किसी पुरानी गलती को लेकर आपके मन में शोर मचाने लगा हो? या फिर कोई छोटी-सी बात अंदर ही अंदर आपको इतना परेशान कर दे कि आप खुद को दोष देने लगें हों? या फिर अक्सर बिना किसी वजह की बेचैनी आपको घेरे रहती है…तो यही लक्षण हैं, जो बताते हैं कि आप ओवरथिंकिंग के शिकार हैं। आपका अदृश्य दुश्मन, जो एक बार दिमाग में घर कर जाए तो जिंदगी को चैन, सुकून से नहीं जीने देता। जीवन को निरस बना देता है।
1.डॉ. त्रिवेदी बताते हैं कि ओवरथिंकिंग के पीछे डर, असुरक्षा और आत्म-संदेह जैसे कारण छिपे होते हैं।
2.हम भविष्य को कंट्रोल करना चाहते हैं, जबकि भविष्य हमारे हाथ में नहीं होता।
3.हम बीते कल को बदलना चाहते हैं, लेकिन बीता समय कभी लौटकर नहीं आता।
4.हम सबको खुश करने की कोशिश में खुद को दुखी कर लेते हैं।
एक्सपर्टमनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने अपनी किताब ओवर थिंकिंग से आजादी में ओवरथिंकिंग के बारे में बड़े ही आसानी से समझा दिया है कि ओवरथिंकिंग क्या है और कैसे ये हर किसी को अपना शिकार बना रही है। यही नहीं इस किताब में डॉ. त्रिवेदी ने ओवरथिंकिंग से आजादी पाने के टिप्स भी बताए हैं। आप भी जानें ओवरथिंकिंग से आजादी के 6 टिप्स...
Updated on:
27 Mar 2025 04:52 pm
Published on:
27 Mar 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
