
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम दिल्ली से पीएम मोदी ने वर्चुअल शुरू किया। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री मौजूद थे। वहीं प्रदेश के कई अंचलों से भी वर्चुअल रूप से हितग्राही इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से बात भी की। उन्होंने मध्यप्रदेश में आई भीषण बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार के साथ ही पूरा देश इस संकट में मध्यप्रदेश के साथ खड़ा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री चौहान ने हितग्राहियों को राशन का वितरण किया। प्रमुख आयोजन भोपाल के मिंटो हाल में हुआ। यहां से मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए।
Live Update
12.02 pm
कोरोना ने सबको परेशान करके रखा है। हम मिलजुलकर इस बीमारी से बाहर निकलेंगे, सब को बचाएंगे, हम मिलकर बचाएंगे। सभी नियमों का पालन करते हुए इस विजय को पक्का करेंगे।
11.58 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त के दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इसी ऐतिहासिक दिन से प्रेरणा लेते हुए यह दिन हथकरथा को समर्पित किया है।
11.30 AM
बुरहानपुर के राजेंद्र शर्मा से प्रधानमंत्री ने बात की। तो राजेंद्र शर्मा बताया कि उसे सीएम रोजगार योजना में ऋण प्राप्त किया था, जो चुका भी दिया है और वो अब कर्ज मुक्त हो गए हैं।
11.25 pm
कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना।
पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन - रोजगार की चिंता की गई है।
11.20 pm
मोदी ने मध्यप्रदेश की बढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुखद है मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी है। कई लोगों का जीवन और आजीविका प्रभावित हुई है। इस मुश्किल घड़ी में भारत सरकार पूरा देश मध्यप्रदेश के साथ है।
11.16 pm
मोदी ने कहा कि यह योजना नई नहीं हैं। लेकिन, हम कारोना के शुरू होने के दौरान से ही 80 करेाड़ गरीबों के घर राशन पहुंचा रहे हैं। संकट काल में सरकार से मुफ्त अनाज से बड़ी राहत मिली। पीएम ने कहा कि गरीबों के घर जाकर बात करने का मौका नहीं मिला, आज दर्शन भी कर रहा हूं और बात भी। इससे गरीबों के लिए कुछ करने की ताकत मिलती है।
11.15 pm
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल और पुराने परिचित मंगुभाई पटेल, जिन्होंने आदिवासियों के लिए काम किया। इस अन्न वितरण के लिए आप सभी को बधाई।
सीएम बोले- बाढ़ प्रभावितों को मिलेगा अतिरिक्त अनाज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा है कि हमने यह तय किया है कि बाढ़ग्रस्त इलाके के हमारे जो भाई-बहन हैं, उनको इस योजना के अतिरिक्त 50 किलो प्रति परिवार को राशन तत्काल दिया जायेगा। यह राशन पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त 1 रुपये प्रतिकिलो गेहूं, चावल के अतिरिक्त दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख परिवारों के लगभग 4 करोड़ 90 लाख गरीब भाई-बहनों को नि:शुल्क अन्न वितरण का कार्यक्रम आज पूरे मध्यप्रदेश में हुआ है।
इंदौर में गृहमंत्री ने बांटा अनाज
इंदौर में आयोजित अन्न उत्सव के कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने हितग्राहियों को अन्न का वितरण किया। मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमने भूखे को रोटी और प्यासे को पानी देने जैसी स्थिति देशभर में निर्मित कर दी। गरीब की थाली न रहे खाली, यही सोच हम सबकी है। मोदी बाबा तूफानी है। भूखे को रोटी और प्यासे को पानी है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक जिले की सभी 532 उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरित की जा रही है। मिश्र ने कहा कि भोजन भी, जीवन भी,सम्मान भी धन्यवाद मोदी जी। इस योजना के शुभारंभ के मौके पर इंदौर की मूसाखेड़ी स्थित राशन की दुकान पर चयनित 100 हितग्राहियों का स्वागत कर 10-10 किलो निःशुल्क राशन प्रदान किया।
गृहमंत्री को काले झंडे दिखाने की थी तैयारी
इंदौर से खबर है कि अन्न उत्सव के कार्यक्रम में मूसाखेड़ी शामिल होने आए प्रदेश के गृहमंत्री एवं प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़कर थाने पहुंचा दिया। गृहमंत्री के दौरे को लेकर नाराज युवा कांग्रेसियों ने चोइथराम मंडी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। काले झंड़ लहरा रहे कार्यकर्ता गृहमंत्री होश में आओ के नारे लगा रहे थे। काले झंड़े दिखाने की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की प्लानिंग का पता चलते ही राजेंद्र नगर पुलिस ने माेर्चा संभाला और तत्काल मौके पर पहुंची। यहां पर 10 से ज्यादा कांग्रेसियों को पुलिस वैन में बिठाकर थाने लेकर पहुंची।
राज्यपाल ने रायसेन में बांटा अनाज
इधर, रायसेन जिले के इमलिया गोंडी गांव में राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जिले की 543 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर 4 हजार लोगों को अन्न योजना के तहत राशन दिया गया। कार्यक्रम में भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा भी मौजूद थे।
असम के मंत्री भी हुए शामिल
होशंगाबाद जिले का मुख्य आयोजन सांवलेखेड़ा में हुआ। यहां दिल्ली से पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हितग्राही माया उईके से बात की। यहां असम के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रंजीत कुमार दास, जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे। जिले की 442 उचित मूल्य की दुकानों में एक साथ कार्यक्रम हुआ। जिले के 1 लाख 80 हजार परिवार के 7 लाख 35 हजार 129 हितग्राहियों को राशन बांटा गया इससे एक दिन पहले हितग्राहियों को पीले चावल देकर बुलाया गया था।
रतलाम में भी बांटा गया अन्न
रतलाम के सैलाना रोड बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जिले की 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री आरपीएस भदौरिया, शहर विधायक चेतन्य कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम आदि मौजूद थे।
मिंटो हाल में प्रमुख आयोजन
भोपाल जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भोपाल जिले की 447 पीडीएस दुकानों को कार्यक्रम के लिए सजाया गया था। कई स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
हितग्राहियों से हुआ पीएम का संवाद
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम मड़िया के पांच हितग्राहियों से बात की। वहीं बुरहानपुर के दो हितग्राहियों से भी बात की।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं हुआ कार्यक्रम
प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कार्यक्रम नहीं हुए। लेकिन, उनके क्षेत्रों के हितग्राहियों को राशन जरूर बांटा गया। बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50 किलो अतिरि्त अनाज भी दिया जा रहा है।
Updated on:
07 Aug 2021 04:27 pm
Published on:
07 Aug 2021 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
