9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोनालिसा पर पैसों की बारिश, हाथ आया नया प्रोजेक्ट

मोनालिसा की खूबसूरती के चलते मशहूर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए साइन किया है। अब वायरल गर्ल मोनालिसा की झोली में एक और प्रोजेक्ट आ गया है, जिसके लिए उन्हें भारी फीस भी मिलेगी।

2 min read
Google source verification
Viral Girl Monalisa

Viral Girl Monalisa

Viral Girl Monalisa : मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ मेले में रातोंरात वायरल हुई थी। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की की आंखों की खूबसूरती और निश्छल खिलखिलाती हंसी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। कत्थई आंखों वाली इस वायरल गर्ल का वीडियो मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा तक पहुंचा तो वे इन्हें ढूढ़ते हुए प्रयागराज पहुंच गए, बोले इसे मैं अपनी फिल्म की हिरोइन बनाऊंगा। और सनोज ने जो कहा वो किया वे महेश्वर में मोनालिसा के घर पहुंच गए और मोनालिसा(Monalisa) को अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर(The Diary of Manipur) के लिए साइन कर लिया। मोनालिसा की खूबसूरती के चर्चे अभी थमे भी नहीं कि अब वायरल गर्ल की झोली में एक और प्रोजेक्ट आ गया है, जिसके लिए उन्हें भारी फीस भी मिलेगी।

ये भी पढें - रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर भड़की सुंदर साध्वी, बोली- धज्जियां उड़ा दी...

हाथ आया नया प्रोजेक्ट

महाकुंभ(Mahakumbh) मेले में वायरल हुई मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) सनोज मिश्रा की आगामी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर'(Diary of Manipur) में नजर आने वाली हैं। 21 लाख रुपए में मोनालिसा ने सनोज मिश्रा कि ये फिल्म साइन की है। अब मोनालिसा को एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला है। जानकारी के मुताबिक, फिल्मों के अलावा मोनालिसा को कई बड़े ब्रांड भी अप्रोच कर रहे हैं। मोनालिसा को एक बड़े जूलरी ब्रांड ने अप्रोच किया है। इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपए भी दिए जा रहे हैं। इस तहत मोनालिसा 14 फरवरी को इस जूलरी ब्रांड के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केरल भी जाएंगी।

ये भी पढें - भोपाल में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, जानें वजह

महाकुंभ से बदली जिंदगी

बता दें कि महाकुंभ में आए कई श्रद्धालुओं ने मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) की सादगी भरी खूबसूरती को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। वायरल पोस्ट पर लोग भर-भरकर प्यार लुटाने लगे। इसके बाद माला बेचने वाली इस लड़की की जिंदगी रातोंरात बदल गई। इन दिनों मोनालिसा मुंबई में हैं और सनोज मिश्रा की फिल्म में एक्टिंग करने ट्रेनिंग ले रही हैं ताकि, एक बॉलीवुड गर्ल के रूप में खुद को सही मायनों में स्थापित कर सकें और आगे बढ़ती रहें।