
मात्र 899 रुपये में मिल रहा है ये गैजेट, लगाते ही Bike का माइलेज हो जाएगा डबल
आज के समय में बाइक चलाने वालों के लिए सबसे बड़ी टेंशन पेट्रोल की कीमत बढ़ना होती है। जो लोग रोजाना बाइक चलाते हैं उनके लिए बाइक का माइलेज बहुत ज्यादा मायने रखता है और अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बाइक बेहतरीन माइलेज दे तो आपको ये खबर पूरी पढ़नी है। जी हां आज हम आपको बाइक का माइलेज बढ़ान के लिए खास तकनीक बता रहे हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक हमेशा बेहतरीन माइलेज दे तो उसके लिए आपको सही समय पर बाइक की सर्विस करवानी है। सर्विस से इंजन हमेशा ठीक रहेगा और माइलेज भी अच्छी रहेगी। बाइक चलाते वक्त गियर को ध्यान से बदलना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग बिना बात गियर बदलते रहते हैं और उससे माइलेज पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। बाइक हमेशा एक मीडियम स्पीड में ही चलानी चाहिए ताकि अच्छा माइलेज मिल सके। अगर बाइक तेज स्पीड में चलाई जाती है तो इससे इंजन पर अधिक लोड आ जाता है और माइलेज कम होने लगता है। बाइक को कभी भी धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। पहला तो इससे इंजन पर बुरा असर होता है और दूसरा ये कि पेट्रोल गर्म हो जाता है, जिससे माइलेज कम हो जाता है।
अगर आप चाहते हैं कि बाइक का माइलेज डबल हो जाए तो उसके लिए आपको बाइक में (hhoenergy HHO Fuel Saver kit) लगानी है। इस फ्यूल सेवर किट को किसी भी दुपहिया वाहन में लगाया जा सकता है। इस किट को लगाने के लिए दुपहिया वाहन का इंजन 100 सीसी से 500 सीसी तक का होना चाहिए।
इस किट को आप ऑटोमोबाइल पार्ट्स शॉप्स से खरीद सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इसे खरीद सकते हैं। इस किट को लगाने से बाइक का माइलेज 50- 100 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो ये किट आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मात्र 899 रुपये मिल सकती है। वहीं इसे किसी अन्य शॉप से खरीदने पर कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है
Published on:
14 Aug 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
