'इनसे बेहतर तो Urfi Javed है', फटॉग्रफर्स Viral Bhayani ने Ranbir-Alia के लिए कही ये बात
दीपिका पादुकोण की इस खूबसूरती को देखते ही हर कोई उनका दीवाना हो गया. वहीं अपनी इस फोटो को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया और साथ ही कैप्शन में लिखा कि ‘सब्यसाची ने कहा है साड़ी एक कहानी है जिसके बारे में मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगी. हम दुनिया में चाहे कहीं भी हो, ये हर जगह है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती’. इसके अलावा दीपिका पादुकोण की कान्स रेड कार्पेट की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.✨ Details ✨ - #DeepikaPadukone stuns in a saree on the red carpet of #Cannes2022. pic.twitter.com/sC8N8Hl9hA
— Filmfare (@filmfare) May 17, 2022
वारयल हो रही उनकी हर फोटो-वीडियो को पर फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. हर कोई उनके लुक्स का दीवाना हो गया है. साथ ही फैंस उनके अंदाज की काफी तारीफें भी कर रहे हैं. वहीं अगर दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जल्द ही दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म 'पठान' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे एक प्रोजेक्ट के और 'द इंटर्न' की रीमेक में नजर आएंगी.And here’s the much-awaited look! #DeepikaPadukone’s #Cannes2022 outing starts on a top note - what do you think? 💗 pic.twitter.com/YkzQ8Pcm7n
— Filmfare (@filmfare) May 17, 2022