'मैं अपनी जीभ से नाक को चट कर सकती हूं' कह कर जब Kangana Ranaut ने उड़ाया इस स्टार किड का मजाक

ऐसे में प्रभास के फैस उनकी आने वाली फिल्म के साथ ऐसा होने नहीं देना चाहते, जिसके चलते उनके इस फैन इतना बड़ा कदम उठाया है. वहीं अगर उनकी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो, 'सालार' एक पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF) के निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) कर रहे हैं. वहीं प्रभास के फैंस भी इस बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं कि दोनों साथ में फिल्म को लेकर धमाल मचाएंगे. हालांकि, इस फिल्म से जुड़ा अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है, जिसको लेकर फैंस नाराज नजर आ रहे हैं.
फैंस इससे जुड़ी हर एक जानकारी पाने के लिए एक्साइटेड हैं. जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास की हाल ही में घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके चलते डॉक्ट्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि ठीक होते ही प्रभास ‘प्रोजेक्ट K’ के शेड्यूल को पूरा करेंगे, जिसमें वे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आने वाले हैं. इसके बाद 'सालार' के सेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. बता दें कि इसको 200 करोड़ी की लागत से बनाया जा रहा है, जिसमें प्रभास के अपोजिट में श्रुति हासन (Shruti Haasan) नजर आएंगी.#Prabhas' upcoming film #Salaar now has an official Twitter page @SalaarTheSaga, the account to share various updates regarding the #PrashanthNeel film. pic.twitter.com/UnfKQTqzZT
— Jyothi Jha (@jyothi_jha) May 17, 2022