scriptactress Radhika Apte has shown bold scenes in movies | फिल्मों में भर-भर कर बोल्ड सीन देती है Radhika Apte, इंटीमेट सीन से नहीं करती परहेज, जानिए कौन-सी हैं वो फिल्में | Patrika News

फिल्मों में भर-भर कर बोल्ड सीन देती है Radhika Apte, इंटीमेट सीन से नहीं करती परहेज, जानिए कौन-सी हैं वो फिल्में

Published: Jan 07, 2022 11:24:49 pm

Submitted by:

Archana Keshri

राधिका आप्टे ने अपने दमदार और बोल्ड अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। अपने किरदारों को निभाने के लिए वो किसी भी हद तक चली जाती हैं।

फिल्मों में भर-भर कर बोल्ड सीन Radhika Apte देती है, इंटीमेट सीन से नहीं करती परहेज, जानिए कौन-सी हैं वो फिल्में
फिल्मों में भर-भर कर बोल्ड सीन Radhika Apte देती है, इंटीमेट सीन से नहीं करती परहेज, जानिए कौन-सी हैं वो फिल्में
अपने संजीदा किरदारों और शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे जानी जाती हैं। वह हर फिल्म में खुद को रोल के अनुसार ढाल लेती हैं। उन्होंने 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद राधिका, 'पार्च्ड', रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, शोर इन द सिटी, मांझी द माउंटमैन, बदलापुर, और हंटर जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.