8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saiyaara नहीं है अहान पांडे की पहली एक्टिंग डेब्यू फिल्म! 9 साल पहले इस शॉर्ट फिल्म में आ चुके हैं नजर

Saiyaara Actor Ahaan Panday: 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ इस समय रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। हर दिन हर शो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रोने और फिल्म की तारीफों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। हर कोई सैयारा को अहान पांडे […]

2 min read
Google source verification
Ahaan Panday first movie not Saiyaara

अहान पांडे सैयारा फेम एक्टर

Saiyaara Actor Ahaan Panday: 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' इस समय रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। हर दिन हर शो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रोने और फिल्म की तारीफों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। हर कोई सैयारा को अहान पांडे की पहली डेब्यू फिल्म मान रहा है, लेकिन अहान पांडे इससे पहले भी एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। आइये जानते हैं उनकी वो शॉर्ट फिल्म जो यूट्यूब पर आई थी वो कौन सी है…

अहान पांडे ने सैयारा से पहले की थी ये फिल्म (Saiyaara Actor Ahaan Panday)

27 साल के अहान पांडे एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजन भाई हैं। ऐसे में उनकी फिल्म सैयारा से पहले अहान पांड ने मानव चौहान द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म फिफ्टी में काम किया था। ये फिल्म महज16 मिनट की है। इसमें अहान के चाचा चंकी पांडे भी हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म अजय साल्वे (चंकी पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्टेज 2 फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित है। लगातार धूम्रपान करने वाले अजय के पास अपने इलाज का खर्च उठाने के लिए भी पैसे नहीं होते।

अहान पांडे की शॉर्ट फिल्म है फिफ्टी (Saiyaara Fame Ahaana Panday First Film Fifty)

फिल्म फिफ्टी की कहानी में चंकी के बचपन के पलों को दिखाया गया है और इसमें अहान पांडे ने ही चंकी के बचपन का किरदार निभाया है। इसमें वह एक दयालु स्कूली लड़के दिखाए गए हैं जो एक गरीब बच्चे की शिक्षा के लिए छोटे-छोटे त्याग करता है। अहान पांडे की ये फिल्म साल 2016 में एलीसियन एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ की गई थी। फिल्म सैयारा के बाद ये फिल्म फिफ्टी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

फिफ्टी की हो रही सोशल मीडिया पर तारीफ (film Fifty Praised Fans)

बता दें, फिल्म सैयारा के बाद अहान की 9 साल पहले आई फिल्म फिफ्टी को फैंस अब देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इकलौता नेपो किड जिसका मैं सच में समर्थन करता हूं क्योंकि उसने YRF से मिले मौके के लिए खुद को वाकई तैयार किया था।” दूसरे ने लिखा, “मैंने इसे 9 साल पहले देखा था। सैयारा भी देखी! अहान यहां लंबे समय के लिए है।” तीसरे ने लिखा, "अहान एकदम फिल्मी आदमी हैं। मैंने सैयारा के बाद फिफ्टी सर्च की और देखी।”

फैंस को आ रही फिफ्टी शॉर्ट फिल्म पसंद (Fifty Short Film)

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे वाह, अहान वाकई कमाल के एक्टर हैं। और ये शॉर्ट फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।” एक यूजर ने लिखा, "अहान आप अब ज्यादा अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं ये शॉर्ट फिल्म भी अच्छी है लेकिन सैयारा बेस्ट है।" बता दें, फिल्म सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली डेब्यू फिल्म हैं। दोनों ने पहली बार बड़े पर्द पर काम किया है, लेकिन सैयारा अहान की पहली एक्टिंग डेब्यू फिल्म नहीं हैं क्योंकि एक्टिंग अहान ने फिल्म फिफ्टी में भी की है और इस शॉर्ट फिल्म को दर्शक अब प्यार दे रहे हैं।