बचपन में मासूम सा दिखने वाला यह शख्स, आज हैं बॉलीवुड का महानायक
नई दिल्लीPublished: Mar 04, 2022 03:57:59 pm
बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले एक्टर तो आपको याद ही होंगे। जिन अभिनेता की आज हम आपको बचपन की फोटो दिखाने वाले हैं उन्हें पहचानने में भले ही आपके पसीने छूट जाएं। लेकिन उस एक्टर से जुड़ी एक छोटी सी हिंट भी आपको उसका नाम याद दिला देगी।
बॉलीवुड में कई एक्टर्स आए और कई गए। लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे जो कि आज भी अपनी छाप लोगों के दिलों में कायम रख पाए हैं। इन्हीं में से एक है यह एक्टर भी हैं जिनकी बचपन की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिन अभिनेता की आज हम आपको बचपन की फोटो दिखाने वाले हैं उन्हें पहचानने में भले ही आपके पसीने छूट जाएं। लेकिन उस एक्टर से जुड़ी एक छोटी सी हिंट भी आपको उसका नाम याद दिला देगी। अब बॉलीवुड का सबसे मशहूर डायलोग तो आपको याद ही होगी कि हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरु हो जाती है। सिर्फ यहीं नहीं और भी कई बड़े बड़े डायलोग इस एक्टर ने दिए हैं जो कि आज की युवा पीढ़ी अपने एटिट्यूड को शो करने के लिए आसानी से बोल देती है। और दूसरों पर अपना अच्छा खासा इंप्रेसन जमा लेती है।