scriptamitabh bachchan childhood picture | बचपन में मासूम सा दिखने वाला यह शख्स, आज हैं बॉलीवुड का महानायक | Patrika News

बचपन में मासूम सा दिखने वाला यह शख्स, आज हैं बॉलीवुड का महानायक

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2022 03:57:59 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले एक्टर तो आपको याद ही होंगे। जिन अभिनेता की आज हम आपको बचपन की फोटो दिखाने वाले हैं उन्हें पहचानने में भले ही आपके पसीने छूट जाएं। लेकिन उस एक्टर से जुड़ी एक छोटी सी हिंट भी आपको उसका नाम याद दिला देगी।

amitabh bachchan
बॉलीवुड में कई एक्टर्स आए और कई गए। लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे जो कि आज भी अपनी छाप लोगों के दिलों में कायम रख पाए हैं। इन्हीं में से एक है यह एक्टर भी हैं जिनकी बचपन की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिन अभिनेता की आज हम आपको बचपन की फोटो दिखाने वाले हैं उन्हें पहचानने में भले ही आपके पसीने छूट जाएं। लेकिन उस एक्टर से जुड़ी एक छोटी सी हिंट भी आपको उसका नाम याद दिला देगी। अब बॉलीवुड का सबसे मशहूर डायलोग तो आपको याद ही होगी कि हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरु हो जाती है। सिर्फ यहीं नहीं और भी कई बड़े बड़े डायलोग इस एक्टर ने दिए हैं जो कि आज की युवा पीढ़ी अपने एटिट्यूड को शो करने के लिए आसानी से बोल देती है। और दूसरों पर अपना अच्छा खासा इंप्रेसन जमा लेती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.