15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अनन्या पांडे की वायरल हुई PHOTO, चेहरा देख यूजर्स हुए कन्फ्यूज

Ananya Panday Photo Viral: अनन्या पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हो रहे हैं।

Ananya Panday new photo
अनन्या पांडे ने की फोटो शेयर

Ananya Panday Photo Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक फोटो को लेकर चर्चा में हैं। उनकी एक फोटो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उन्होंने ये फोटो खुद शेयर की है। उनकी इस फोटो पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी रिएक्शन दिया है। वहीं कुछ यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर सवाल पूछ रहे हैं।

अनन्या पांडे ने की अपनी 3 फोटो शेयर (Ananya Panday Photo Viral)

अनन्या पांडे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बार भी यही हुआ। उन्होंने अपनी फोटो शेयर की जो वायरल हो गई। लोग उनकी तस्वीर को देखकर पूछने लगे कि क्या आपने लिप सर्जरी करवाई है? तो कई उनकी तारीफ करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा आप पहले ज्यादा अच्छी दिखती थीं।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur की मौत की वजह बनी मधुमक्खी! हार्ट अटैक से पहले हुआ था कुछ ऐसा

अनन्या पांडे से यूजर्स करने लगे सवाल (Ananya Panday Instagram)

बता दें, अनन्या पांडे ने अपनी एक साथ तीन फोटो शेयर की हैं। जिसे देख लग रहा है कि उन्होंने अपने होठों की सर्जरी करवाई है। बाकी और जो 2 फोटोज हैं उसमें वह काफी सिंपल और हमेशा की तरह सुंदर नजर आ रही हैँ, लेकिन पहली वाली फोटो को देखकर यूजर्स हैरान हुए थे और कमेंट करने लगे थे। वहीं, सुहाना खान ने कमेंट किया कि वह पॉप स्टार जैसी लग रही हैं।

अनन्या पांडे पहले भी हो चुकी हैं लुक्स को लेकर ट्रोल (Ananya Panday Trolled)

बता दें, पहले भी अनन्या के लुक्स को लेकर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर चुके हैं। अनन्या ने खुद बताया था कि कई बार वह बॉडी शेम हो चुकी हैं। अनन्या ने कहा था, “मैं 18-19 साल की थी तब मैं पतली थी। सब मेरा मजाक बनाते थे। लोग बोलते थे ओह तुम्हारे चिकन लेग्स हैं। तुम माचिस की डिब्बी की तरह लगती हो। तुम फ्लैट स्क्रीन टीवी की तरह लगती हो।”

अनन्या पांडे की फोटो पर सुहाना खान ने किया पोस्ट (Ananya Panday Photo Suhana khan comment)

अनन्या ने आगे बताया था कि अब लोग जब मुझे देखते हैं तो बोलते हैं कि ओह तो अब इसने बट्स सर्जरी करवाई है, इसने ये करवाया है। इसने वो करवाया है, लेकिन मैं अब समझ गई हूं कि आप किसी भी शेप में हो, लोग आपको कमेंट्स करते रहेंगे खासकर महिलाओं को। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी आदमी के लिए कहा जाता होगा। महिलाओं को ज्यादा नफरत मिलती है।” बता दें, जल्द अनन्या कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उनके पास कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार भी हैं। वह तू मेरी मैं तेरा, चांद मेरा दिल और कॉल मी बे के दूसरे सीजन में नजर आएंगी।