440 वॉल्ट का झटका देती है Salman, Shah Rukh से Akshay तक इन स्टार्स की फीस, एक फिल्म के वसूलते हैं इतने
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)#AnushkaSharma looks all things gorgeous at #KaranJohar’s grand 50th birthday bash! 💕 pic.twitter.com/5nH6owFaOP
— Filmfare (@filmfare) May 25, 2022
ऐक्ट्रेस से डायरेक्ट बनी अनुष्का शर्मा, करण जौहर की पार्टी में शामिल हुईं, लेकिन अकेले. अनुष्का ज्यादातर अपने पित और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही नजर आती हैं, लेकिन करण की पार्टी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला वो पार्टी में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं, लेकिन वो अपने पति के बिना नजर आईं. दरअसल, विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)The glamorous #MalaikaArora arrives for #KaranJohar’s grand birthday bash! 💗💚 pic.twitter.com/STMLfq5PnS
— Filmfare (@filmfare) May 25, 2022
अगर देखा जाए तो मलाइका भी ज्यादातर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ ही नजर आती हैं, लेकिन करण जौहर की पार्टी में मलाइका अकेले ही नजर आईं. ऐसा पहली बार था जब से दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, जब से मलाइका कहीं अकेले नजर आ रही हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)It’s all about loving your family, right, #KaranJohar?#RanbirKapoor and #NeetuKapoor make a grand entry at the filmmaker’s birthday bash. 💗 pic.twitter.com/pYGZmjdOvH
— Filmfare (@filmfare) May 25, 2022
हाल ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) शादी के बंधन में बंधे हैं, लेकिन फिर भी आलिया को बॉलीवुड में लाने वाले करण जौहर की बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ पहुंचे थे. बात ये है कि आलिया इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में भारत से बाहर हैं तो इसलिए वो पार्टी में नहीं जा सकीं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)LOVE♥️💫#RanveerSingh pic.twitter.com/9pfSDTfsqy
— fatiim (@fatiim_9RS) May 26, 2022
एक्टर रणवीर सिंह भी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अकेले पहुंचे. दरअसल, इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. इसलिए वो बिजी शेड्यूल के चलते पार्टी का हिस्सा नहीं बन सकीं.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)#TwinkleKhanna is all smiles as she arrives for #KaranJohar's 50th b'day gala pic.twitter.com/5nkKSdtT7g
— HT City (@htcity) May 25, 2022
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी इस बार करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बिना पहुंचे थे. करण और ट्विंकल बेस्ट फ्रेंड हैं. अक्षय बिजी शेड्यूल और शूट के कारण पार्टी का हिस्सा नहीं बन सके.