6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरशद वारसी का यूटर्न, पहले प्रभास को बताया जोकर और अब खुद ही मार ली पलटी जानें क्या कहा?

Arshad Warsi: अभिनेता अरशद वारसी प्रभास को “जोकर” कहा था, उनका ये कमेंट वायरल हुआ, अब जानिए उन्होंने इसकी सफाई में क्या कहा।

2 min read
Google source verification

Arshad Warsi And Prabhas: साउथ इंडियन एक्टर प्रभास को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें हाल ही में मूवी 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था, जिसे नाग अश्विन ने निर्देशित किया है। इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की।

सभी लोग मूवी में प्रभास के कैरेक्टर से खुश थे, लेकिन अरशद वारसी नहीं। तो उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने प्रभास को “जोकर” कहा, जिसपर जमकर विवाद हुआ। अब अरशद वारसी ने 2024 के IIFA अवार्ड्स में स्थिति को संबोधित किया है।

यह भी पढ़ें: Prabhas को जोकर कहने वाले अरशद वारसी की वो फिल्म जिसे बनाकर मेकर्स हो गए थे मालामाल

अरशद वारसी ने अब किया ये कमेंट 

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- “हर किसी का अपना दृष्टिकोण होता है और लोग शोर की व्याख्या करना पसंद करते हैं। मैंने चरित्र यानी कैरेक्टर के बारे में बात की, व्यक्ति के बारे में नहीं। प्रभास एक शानदार अभिनेता हैं और उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और हम इसके बारे में जानते हैं। जब हम एक अच्छे अभिनेता को एक बुरा किरदार देते हैं, तो यह दर्शकों के लिए दिल तोड़ने वाला होता है।"

यह भी पढ़ें: ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार याद है आपको? हो गया है Hrithik Roshan से भी हैंडसम

मुन्ना भाई एमबीबीएस स्टार ने विभिन्न क्षेत्रों के अभिनेताओं को एक साथ मिलकर ऐसी मूवी बनाने पर खुशी भी जाहिर की। अब देखना ये है कि अरशद वारसी के इस बयान के बाद प्रभास की क्या प्रतिकि्रिया आती है।

यह भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रहीं ऐश्वर्या राय! लोगों ने कहा- अच्छा इसलिए अभिषेक से तलाक…

अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी बहुत जल्द 'जॉली एलएलबी 3' में दिखाई देंगे। इसमें अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स भी हैं।