जब फिल्म से बहार निकालने पर Katrina Kaif ने रोते हुए Salman Khan को लगाया था फोन, एक्टर की छूट गई थी हंसी
साथ ही भारती नं आगे कहा कि 'वो बेबी गर्ल के लिए जल्द ही सेकेंड बेबी प्लान करना चाहिए'. इसके अलावा भारती ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि 'वो दूसरा बच्चा प्लान करेंगी, लेकिन इतनी जल्दी नहीं'. भारती ने कहा कि 'मैं भी मानती हूं कि बेटी तो होनी चाहिए. अभी भाई है तो बहन होना चाहिए और बहन है तो भाई होना चाहिए'. वैसा ऐसा पहली बार नहीं बै, जब भारती ने बेटी की इच्छा जाहिर की है. पहले भी उन्होंने ये कहा था कि 'हर कोई मुझसे कह रहा है कि गोला की बहन प्लान कर लो'.#BhartiSingh #HarshLimbachiya with their New born baby Boy 💕📷 @viralbhayani77 pic.twitter.com/cNiaZ5W7Z5
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) April 7, 2022
बता दें भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया 3 अप्रैल को पेरेंट्स बने थे. पेरेंट्स बनने के बाद भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने हाल ही में पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाते हैं. उन्होंने उसका कोई नाम नहीं सोचा है. इसके अलावा उन्होंने हिंट देते हुए इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने बेटे का नाम 'L' अक्सर से लिखना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है वो 40 से 45 दिन बाद अपने बेटे की झलक दिखाएंगी, जिसके लिए फैंस वेट कर रहे हैं.