scriptBig B has saved wife Jaya Bachchan number by this name in his mobile | बिग बी ने मोबाइल में इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी का नंबर, इस वजह से पड़ती है डांट | Patrika News

बिग बी ने मोबाइल में इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी का नंबर, इस वजह से पड़ती है डांट

Published: Oct 16, 2021 03:15:59 pm

Submitted by:

Archana Pandey

आम लोग अपनी पत्नियों को किसी न किसी नाम से बुलाते हैं या फिर अपने मोबाइल में उनका नंबर अपने-अपने तरीके से सेव करते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी इस नाम से पत्नी का नंबर अपने मोबाइल में सेव कर रखा है।

Big B has saved wife Jaya Bachchan number by this name in his mobile
Amitabh And Jaya Bachchan
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को कई साल हो चुके हैं। आज भी दोनों बड़े प्रेम से एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की इस प्यारी जोड़ी से जुड़ी जरूरी बात बता रहे हैं। जिसमें आप जानेंगे कि अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रिय धर्मपत्नी का नाम अपने मोबाइल में किस नाम से सेव कर रखा हैं और इस वजह से उन्हें उनकी डांट भी खानी पड़ती है। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.