
Salman_Khan_Zubair_Khan
बिग बॉस सीजन-11 के पहले वीकेंड वार में बॉस सलमान खान ने जुबैर खान की जमकर क्लास ली थी। घर में महिलाओं के साथ बदतमीजी से पेश आने वाले जुबैर पर सलमान घर में एंटर होते ही बरस पड़े। इसके बाद जुबैर ने डिपरेशन में आकर नींद की बहुत सी गोलियां खा ली थी जिसके बाद उनको अमरजेंसी एग्जिट में हॉस्टिपल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान सलमान ने जुबैर को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि मैं जानता हूं आपकी असलियत, तुम कौन हो और क्या हो। यहां तक सलमान का पारा इतना चढ़ गया था कि उन्होंने जुबैर को कुत्ता तक डाला था। इसके बाद जुबैर को पहले हफ्ते में ही बिग बॉस निर्माताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन बिग बॉस से बाहर निकलते ही जुबैर ने ठान ली कि वह सलमान से अपने अपमान का बदला जरूर लेंगे। इसी के चलते जुबैर ने घर से बाहर निकलते ही सलमान को लेकर कई अहम खुलासे किए। उन्होंने सलमान को धमकी देते हुए कहा कि अगर हिम्मत तो आप बिना बॉडीगार्ड अकेले में मिल के दिखाओ। इतना ही उन्होंने सलमान के उपर घिनौने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पता कि आप घर में महिलाओं के साथ क्या-क्या करते हो।
इसके कुछ दिन बाद ही जुबैर की एक फोन रिकॉर्डिंग भी लीक हुई जिसमें उन्होंने सलमान को लेकर कई और खुलासे किए। बात यहीं ठंडी नहीं हुई और अब जुबैर ने सलमान को लेकर जो कहा है उसको सुनकर भाई के फैंस को गहरा धक्का लग सकता है। जी हां, जुबैर ने सलमान को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर फैंस के कान झड़ जाएंगे।
जी हां, एक वेबसाइट के मुताबिक, जुबैर ने सलमान के लिए कहा कि ‘सलमान नामर्द है इसलिए उसकी शादी नहीं हो रही’। इतना ही नहीं जुबैर खान ने डॉन दाउद इब्राहिम के साथ सलमान के सबंध का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि जुबैर खान ने सलमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सलमान ने उन्हें नेशनल टीवी पर जान से मारने की धमकी दी है और आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। जुबैर के अनुसार दाउद की तरफ से अब तक 40 कॉल आ चुकें है केस वापस लेने के लिए। सभी कॉल्स की जानकारी जुबैर ने पुलिस के पास दे दी है।
पुलिस इस मामले को किस तरह देख रहीं है और सलमान के खिलाफ किस तरह एक्शन लिया जा रहा है अभी इस बात का कोई जवाब नहीं है। लेकिन जुबैर खान का सलमान के लिए गुस्सा रोजाना ही बढ़ता जा रहा है। जुबैर कहतें हैं कि वे अपने साथ उन सभी को वाट्स ऐप पर जोड़ रहें है जो सलमान की वजह से कभी ना कभी पीड़ित हुए हैं। जुबैर ने बात करते हुए बताया कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वे सलमान का पीछा तब तक करते रहेंगे जब तक सलमान बर्बाद ना हो जाए।
सलमान के लिए जुबैर का गुस्सा जायज है या नहीं यह अभी कह पाना मुश्किल है। देखते है सलमान के खिलाफ जुबैर की लड़ाई किस हद तक जाती है। इस खबर की हर लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे पत्रिका डॉट कॉम के साथ।
Updated on:
17 Oct 2017 07:57 pm
Published on:
17 Oct 2017 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
