Bollywood के सीरियल kissers ,जो हर फिल्म में देते हैं हॉट सीन
नई दिल्लीPublished: Dec 15, 2021 07:26:00 pm
बॉलीवुड में किसिंग सीन के लिए भले ही अपनी पहचान इमरान हाशमी ने बनाई हो लेकिन अब उनसे कई बॉलीवुड एक्टर्स किस करने की एक्टिंग में माहिर हैं।


बॉलीवुड में फिल्मों को सफल बनाती है फिल्म की कहानी उनके किरदार और रोमांच। बॉलीवुड में बहुत से अभिनेता ऐसे हुए है जो ऑनस्क्रीन रोमांस तो छोड़ो अभिनेत्री को किस तक नहीं करते तो वहीं बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अपनी हर फिल्म किसिंग सीन देते नजर आते हैं। बॉलीवुड ऐसे अंतरंगी पलों को समेटने में कभी पीछे नहीं रहा। और किस्स की बात करें तो कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म फितूर में भी इस जोड़े का हॉट किस सीन चर्चा में रहा था, जिसने सोशल मीडिया को तब से लेकर अब तक पंगु बना रखा है, चाहे फिल्म निर्माता इसे स्क्रिप्ट की जरूरत कहें या प्रचार प्रचार के लिए सिर्फ एक उपकरण, स्मूच हमेशा हमारी फिल्मों का एक अभिन्न अंग रहा है, जो अक्सर प्रेमियों के बीच जुनून को व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। इमरान हाशमी की कोई भी फिल्म हो, उनकी हर फिल्म में किस सीन तो होता ही था। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी एक्टर एक्ट्रेस है जिनके किस फिल्म में चर्चा का विषय बनी।