scriptDeepika Padukone Rejected Karan Johar Offer Will Not Attend Koffee With Karan | Deepika Padukone ने क्यों ठुकराया दोस्त Karan Johar के शो ‘कॉफी विद करण 7' का ऑफर? | Patrika News

Deepika Padukone ने क्यों ठुकराया दोस्त Karan Johar के शो ‘कॉफी विद करण 7' का ऑफर?

Published: Jul 27, 2022 11:37:35 am

Submitted by:

Vandana Saini

खबरों की माने तो करण जौहर (Karan Johar) ने हाल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण' के लिए ऑफर भेजा था, जिसको एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया है. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि 'वो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती'.

Deepika Padukone Rejects Offer Attend Koffee With Karan
Deepika Padukone Rejects Offer Attend Koffee With Karan
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण' के सातवें सीजन (Koffee With Karan 7) की शुरूआत के पहले एपिसोड में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से साथ पहुंचे थे. वहीं सामने आ रही खबरों की माने तो करण जौहर ने अपने चैट शो के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी आने के ऑफिर दिया था, जिसको एक्ट्रेस ने ठुरका दिया है. जी हां, दीपिका ने अपने दोस्त करण के इस शो में आने से मना कर दिया है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.