scriptDisha Vakani has worked in this super hit film of Aishwarya rai | क्या आप जानते है दयाबेन कर चुकी हैं ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की इस सुपरहिट फिल्म में काम | Patrika News

क्या आप जानते है दयाबेन कर चुकी हैं ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की इस सुपरहिट फिल्म में काम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2021 02:44:07 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

तारक मेहता का उल्टा चशमा फेम दिशा वकानी की एक फोटो उनके फैंन के द्वारा इंस्टाग्राम पर सांझा की गई हैं जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। क्या आप जानते यह कौन सी फिल्म है।

disha_vakani
सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taaraka Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के पसंदीदा टीवी शोज में से एक है। ये शो पिछले 13 सालों से सब टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। यह शो न केवल दर्शकों के दिलों में बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर रहता है। इस शो की खास बात यह है कि इसका हर कलाकार अपने खास स्टाइल और अपनी पंच लाइन के लिए जाना जाता है। इस शो की मेंन लीड कलाकारों में से एक कलाकार हैं 'दया भाभी'(Daya Bhabhi)। शो में दया का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी( Disha Vakani) निभा रही हैं। 'दया भाभी' के बोलने का अंदाज ना केवल उनके फैंस को सिर्फ हंसने पर मजबूर करता है बल्कि शो में उन्हें सबसे अलग और खास बनाता है। भले ही दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आज भी फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं दिशा वकानी ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) और ऋतिक रोशन( Hritik Roshan) के साथ उनकी एक सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.